Bhajan Lal Oath Ceremony : भजन लाल के शपथ ग्रहण में क्यों नहीं पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ? जानें बड़ी वजह
Bhajan-Lal-Oath-Ceremony |
Bhajan Lal Oath Ceremony : भजन लाल के शपथ ग्रहण में क्यों नहीं पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ? जानें बड़ी वजह
जयपुर ( 15 दिसंबर 2023 ) राजस्थान भाजपा विधायक दल के नेता और जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक भजन लाल प्रदेश के 14वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। राजधानी जयपुर में अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
समारोह का साक्षी बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल रहे। वहीं भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी समारोह में मौजूद रहे। लेकिन इन सबके बीच एक शख्सियत नदारद रहे जिसकी चर्चा ना सिर्फ समारोह स्थल पर बल्कि राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक में रही।
समारोह में शामिल नहीं होने वाली शख्सियत थे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान के 'पडोसी' राज्य के भाजपा शासित प्रदेश के मुखिया का नहीं पहुंचना चर्चा का विषय रहा। हर कोई जानना चाह रहा था कि आखिर ऐसी क्या बड़ी वजह रही कि जयपुर में हुए इस समारोह में मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक पहुंचे, लेकिन यूपी सीएम की गैर मौजूदगी रही।
गोरखपुर-वाराणसी में रही व्यस्तता
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्त रहे। उन्होंने आज गोरखपुर से लेकर वाराणसी तक कई कार्यक्रमों में शिरकत की। वाराणसी दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना भी की थी। इसके साथ ही उन्होंने काल भैरव मंदिर पहुंचकर भी पूजा-अर्चना की। इस दौरे में उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दिनों में प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का भी जायज़ा लिया।
इसी तरह यूपी सीएम ने गोरखपुर में भी कई कार्यक्रमों में शिरकत की। यहां उन्होंने कई विकास कार्यों का उदघाटन-शिलान्यास किया।
यहां देखिए वीडियो https://youtu.be/QFtlsL_R4Dk?feature=shared
संदेश जारी कर दी बधाई
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भले ही अपनी व्यस्तता के चलते जयपुर में भजन लाल शर्मा के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शरीक नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए संदेश जारी कर उन्हें बधाई ज़रूर दी।
अपने संदेश में यूपी सीएम ने लिखा, ''श्री भजनलाल शर्मा जी को राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की हार्दिक बधाई। आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी के मार्गदर्शन और आपके कुशल नेतृत्व में राजस्थान समग्र विकास एवं सुशासन के नए आयाम स्थापित करेगा।''
एक अन्य सन्देश में यूपीसीएम ने भजन लाल शर्मा को जन्मदिन की भी बधाई दी। उन्होंने संदेश में लिखा, 'राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। प्रभु श्री राम से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं सुयशपूर्ण जीवन की प्रार्थना है।'
वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के दोनों नए डिप्टी सीएम को भी बधाई दी। एक संदेश जारी कर उन्होने लिखा, 'श्रीमती दिया कुमारी जी एवं श्री प्रेमचंद बैरवा जी को राजस्थान के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की हार्दिक बधाई। आप दोनों के सफल व उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत मंगलकामनाएं।''
मौर्य हुए शामिल
जयपुर में हुए शपथ ग्रहण समारोह में योगी आदित्यनाथ की गैर मौजूदगी रही लेकिन उनकी जगह उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ज़रूर शामिल हुए।
एक्शन में CM Bhajan Lal, बोले पेपर लीक के गुनहगारों को नहीं छोड़ेंगे, एसआईटी का होगा गठन
CM Bhajan Lal First Press Conference : जयपुर की सांगानेर सीट से पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री सीधे सचिवालय गए और कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने सीएमओ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। काफी देर तक चली बैठक के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में ही पहले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कार्यकताओं को धन्यवाद दिया।
100 दिन की कार्य योजना रखी सामने
अधिकारियों के साथ हुई बैठक में विभिन्न योजनाओं पर चर्चा के बाद संवाददाता सम्मेलन में 100 दिन की कार्य योजना सामने रखी। नवनियुक्त मुख्यमंत्री शर्मा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि हमारी सरकार इसको जड़ से खत्म करेंगे और प्रदेश में कानून का राज स्थापित करेंगे। उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार खामियां गिनाते हुए कहा कि हम कागज पर नहीं, जमीनी स्तर पर काम करेंगे। अंतिम पायदान तक लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा।
महिला अपराधों के खिलाफ उठाएंगे सख्त कदम
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार महिला और बाल अत्याचार सहन नहीं करेगी। महिला और बाल सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता होगी। पूर्ववती कांग्रेस सरकार में महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ अपराध बढ़ें। वहीं, हम भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलेरेंस नीति अपनाएंगे। भ्रष्टाचार के प्रति जवाबदेही तय करेंगे। सरकार की योजनाओं की हम उन विषयों पर भी क ाम करेंगे जिनसे जनता त्रस्त थी। सरकार घोषणापत्र की पालना पर काम करेगी।
पेपरलीक माफियाओं को नहीं छोड़ेंगे
पेपरलीक पर बोलते हुए सीएम शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार में हुए पेपरलीक मामलों ने युवाओं का मनोबल तोड़ कर रख दिया। हमारी सरकार पेपरलीक माफियों को नहीं छोड़ेगी। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पेपरलीक मामलों को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया जाएगा। वहीं, एंटी यंगस्टर्स जांच फोर्स का भी गठन किया जाएगा
Rajasthan CM Oath Ceremony : भजनलाल के शपथ ग्रहण में क्यों नहीं पहुंचे योगी आदित्यनाथ, जानिए वजह
Rajasthan CM Oath Ceremony: राजस्थान में भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद रही.. मगर एक शख्स ऐसा था.. जो समारोह से नदारद रहा.. खास बात ये है कि इस शख्सियत के नहीं आने की चर्चा दिनभर ना सिर्फ समारोह स्थल पर बल्कि राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक में रही। जी हां, हम बात कर रहे हैं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की.. जो इस समारोह से दूर रहे। योगी आदित्यनाथ की गैर मौजूदगी की आखिर क्या वजह रही.. हर किसी के मन में यही सवाल था...
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें