नेहरू युवा केंद्र सिरोही के तत्वाधान में ''युवा सवांद'' का आयोजन हुआ - SIROHI NEWS
Yuva-Sawand-was-organized-under-the-aegis-of-Nehru-Youth-Center-Sirohi. |
नेहरू युवा केंद्र सिरोही के तत्वाधान में ''युवा सवांद'' का आयोजन हुआ - SIROHI NEWS
सिरोही ( 16 दिसंबर 2023 ) SIROHI NEWS नेहरू युवा केंद्र सिरोही के तत्वाधान में ''युवा सवांद'' का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय कालन्द्री में नेहरू युवा मंडल कालन्द्री द्वारा हुआ। जिसमे अमृत काल के पंच प्रण,की शपथ दिलवाई गई। प्रचार्य सेल्वम कुमार ने विकसित भारत की नींव पर चर्चा करके सभी विधार्थियो को जीवन मे जीने के लिए दिनचर्या में सकारत्मक पहलू पर ध्यान केंद्रीत करने की अपील की गई।
वही नशा मुक्ति केंद्र कालन्द्री से परियोजना समवन्यक सीताराम सारन ने बताया की देश तो आज़ाद हुआ परन्तु अभी भी नशे की लिप्त में युवा है इसलिए हमें नशा मुक्त होकर नया जीवन मिलता है। नशे से जो पीड़ित है उनसे उनका परिवार भी परेशान होता है स्वयं के शरीर को नुकसान होता है और समाज़ में भी इनकी वेल्यू कम होती है इसलिए हमें नशे से दूरी बनानी चाहिए। वही समाज़ सेवी नटवर सिंह ने बताया नागरिक कर्तव्य में देश व राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीरदारी महत्वपूर्ण है।
प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र के प्रति समरप्रीत हो वही छात्राओं छात्रा को अपने लक्ष्य को मेप नक्शा बनाकर ही राष्ट्र में अपना योगदान दे सकते है। वही मंच संचालक राकेश पालीवाल ने भी अपने शब्दों से ओतप्रोत किया। स्नेक कैचर वचनाराम मेघवाल को सम्मानित किया गया। एवं छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन भी दिया गया।
इस आयोजन में रेणुका,मास्टर महेश रावल,भव्यराज आदी की मौजूदगी में ,गुलामी की हर सोच,विरासत पर गर्व,विकसित भारत का निर्माण,एकता एकजुटता,नागरिक कर्तव्य पर आयोजन हुआ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें