Bhinmal news
उपभोक्ता की आवाज़ पुस्तक का किया विमोचन - BHINMAL NEWS
Consumer-s-voice-book-released |
उपभोक्ता की आवाज़ पुस्तक का किया विमोचन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 24 दिसंबर 2023 ) BHINMAL NEWS उपभोक्ता संरक्षण जन कल्याण समिति जालोर के तत्वाधान में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर "उपभोक्ता की आवाज" पुस्तक का विमोचन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला कलेक्टर पंकज शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि उपभोक्ताओं को कानूनी जानकारी नहीं होने से आज भी उनका शोषण बाजारों में होता है । समिति के जिलाध्यक्ष नरेश सुखाड़िया ने बताया कि पुस्तक के प्रकाशन का उद्देश्य आम उपभोक्ताओं को सरल भाषा में कानूनी जानकारी उपलब्ध कराकर शोषण से मुक्त करना है ।
इस अवसर पर नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं संस्था के वरिष्ठ सलाहकार माणकमल भंडारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुमानसिंह राव, उपाध्यक्ष डॉ जे आर गेवा, शेखर व्यास सहित कई लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम के दौरान कानूनी सलाहकार किशोर फुलवारिया एडवोकेट, सचिव सुरेश अग्रवाल, दिनेश सोनी, श्रवणसिंह राव, केवलाराम मेघवाल, उमेदसिंह राव, सुखराम प्रजापत कई सदस्य उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें