राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रक्तदान शिविर के साथ - JALORE NEWS
Seven_day_special_camp_of_National_Service_Scheme_concludes_with_blood_donation_camp |
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रक्तदान शिविर के साथ - JALORE NEWS
रानीवाड़ा ( 24 दिसंबर 2023 ) राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत चल रहे विशेष शिविर का समापन राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री श्री सुखराम जी विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
समापन के अवसर पर महाविद्यालय में रक्तदान शिविर रखा गया। जिसमें करीब 60 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री सुखराम जी विश्नोई ने स्वयंसेवकों को स्वाध्याय व स्वानुशासन पर जोर देने को कहा तथा छात्र-छात्राओं को संयमित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे । महाविद्यालय के निदेशक डॉ. भागीरथ विश्नोई ने सात दिवसीय कैम्प में रक्तदान पर विशेष चर्चा की। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुनीता ने सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवकों के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों जिसमें पर्यावरण संरक्षण व बेरोजगारी विषय पर रैली, आशु भाषण, कविता पाठ, वाद-विवाद, विचित्र - वेशभूषा आदि में उत्साह पूर्वक किये गये कार्य की चर्चा की। रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र व छात्राओं महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ सदस्यों बाहर से आये हुए गणमान्य लोगो के द्वारा रक्तदान किया गया।
कार्यक्रम में सर्वोदय विद्यालय डेडवा के निदेशक शैतान सिंह, घमाराम विश्नोई, विक्रम कुमार, बी.लाल ब्लड बैंक से डॉ. बस्तीमल एवं उनकी टीम के सदस्य, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी भवानी वैष्णव, सहायक आचार्य डॉ. गोपाल पाठक, लोकेश कुमार, सुभाष सिंह, रमेश विश्नोई, लालाराम देवासी, अंकित शर्मा, प्रकाश परमार, राकेश कुमार, रंगम सिंह, पूनम, भजनलाल साहू, शैतान मोदी, भग्गा राम, नरेन्द्र, स्वरूपा राम एवं एन.एस.एस. के समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें