दोस्त की जगह बीएससी नर्सिंग की परीक्षा देते क्लिनिक संचालक गिरफ्तार कि , पुछता में सांचौर निवासी बताया गया - JODHPUR NEWS
Munnabhai-Arrested-For-Giving-Exam-In-Place-Of-Friend |
दोस्त की जगह बीएससी नर्सिंग की परीक्षा देते क्लिनिक संचालक गिरफ्तार कि , पुछता में सांचौर निवासी बताया गया - JODHPUR NEWS
क्या है मामले
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर की ओर से बीएससी नर्सिंग पार्ट-प्रथम (पूरक) परीक्षा के तहत शुक्रवार को मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर में राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी प्रथम परीक्षा में मूल अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहे एक क्लिनिक संचालक को पकड़ा। शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। मूल अभ्यर्थी पकड़ा नहीं जा सका।
उप निरीक्षक प्रहलादसिंह ने बताया कि बीएससी नर्सिंग पार्ट-प्रथम (पूरक) परीक्षा के तहत शुक्रवार को राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में एनाटॉमी एण्ड फिजियोलॉजी प्रथम विषय की परीक्षा थी। परीक्षा शुरू होने के बाद उपस्थिति सीट पर हस्ताक्षर करवाए जाने लगे। जगदीश गोदारा पुत्र जसाराम की सीट पर परीक्षा देने वाले का प्रवेश पत्र और आधार कार्ड से मिलान किया। चेहरे से मिलान न होने पर परीक्षक को संदेह हुआ। अभ्यर्थी से नाम व पता पूछा तो वह सकपका गया। पहले तो अपना जगदीश गोदारा बताया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हकीकत स्वीकार कर ली।
उसने अपना नाम सांचौर जिले में रतनुपरा निवासी शैतानराम पुत्र हंसाराम मेघवाल बताया। वह सांचौर में क्लिनिक चलाता है। मित्रता के नाते वह जगदीश गोदारा की जगह परीक्षा देने पहुंच गया था। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश तेतरवाल ने शास्त्रीनगर थाने में एफआइआर दर्ज करवाई। मूल अभ्यर्थी जगदीश गोदारा, आरएसवी नर्सिंग मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज का छात्र है। पुलिस ने मूल अभ्यर्थी की तलाश में कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में दबिश दी, लेकिन वह कमरे से गायब था। उसने मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया।
इनविजिलेटर ने हस्ताक्षर करवाए तो हुआ खुलासा :
उसने बताया कि वह खुद इसी नर्सिंग कॉलेज से पासआउट है. पूछताछ में उसने परीक्षा के बदले रुपए लेने की जानकारी नहीं दी, लेकिन उसके स्वीकार करने के बाद आरयूएचएस के निर्देशानुसार पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस को लिखित रिपोर्ट के साथ युवक को सुपुर्द कर दिया है. इसके अलावा संबंधित कॉलेज को सूचित किया गया है.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें