Sukhdev Singh Gogamedi murder case: जालोर में सुखदेव सिंह गोगमेडी को लेकर विरोध प्रदर्शन - JALORE NEWS
Sukhdev-Singh-Gogamedi-murder-case |
Sukhdev Singh Gogamedi murder case: जालोर में सुखदेव सिंह गोगमेडी को लेकर विरोध प्रदर्शन - JALORE NEWS
जालौर ( 6 दिसंबर 2023 ) Sukhdev Singh Gogamedi murder case : जालोर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में 6 दिसंबर को जालोर जिला मुख्यालय पर करनी सेना और राजपूत समाज सहित सर्व समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर करीब ढाई घंटे प्रदर्शन किया. उन्होंने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंप कर हथियारों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.
हत्या के विरोध में करणी सेना के आह्वान पर जालोर व्यापार संघ ने भी बाजार बंद रखकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने सुबह 10 से ही राजपूत समाज सहित कई समाजों के लोग जुटना शुरू हो गए. उन्होंने रैली के रूप में बाजार में घूम कर व्यापारियों से दुकानों को बंद करने की अपील करते हुए बाजार बंद करवाया.किया.
उन्होंने उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई. तो बहुत बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरोध जमकर नारेबाजी की. वहीं, मुख्य मार्ग पर टॉयर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.मामले को लेकर जिला कलेक्टर वह पुलिस अधीक्षक को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की कलेक्ट्रेट सहित शहर में जगह जगह पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा बंद करने की अपील की।
दोपहर तक बाजार रहे बंद
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने सुबह 11 बजे से राजपूत समाज सहित कई समाजों के लोग जुटना शुरू हो गए। उन्होंने रैली के रूप में बाजार में घूमकर व्यापारियों से दुकानों को बंद करने की अपील करते हुए बाजार बंद कराया। इसके बाद कलेक्ट्रेट पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए निर्मम हत्या की निंदा की। बाद में 36 कौम के लोगों ने कलेक्टर निशान्त जैन और एसपी मोनिका सैन को ज्ञापन सौंपकर, राजस्थान में सीएम के शपथ लेने से पहले हत्यारों का एनकाउंटर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो हर घर से सुखदेव निकलेगा और बहुत बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा।
व्यापारियों को धरने की जानकारी और सूचना पहले नहीं होने से एक बार तो सुबह-सुबह कई व्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठान को खोला। लेकिन 11 बजे राजपूत समाज और करणी सेना के कार्यकर्ता रैली के रूप में बाजार में पहुंचे और व्यापारियों से दुकान बंद करने की अपील की।
यहां मौजूद थे
इस मौके पर जालौर विधायक जोगेश्वर गर्ग और आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित , रूपा सिंह सामुजा, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह शेखावत, रावण राजपूत समाज जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्रवण सिंह सिसौदिया , भूरा सिंह देवकी, मंगल सिंह रोडला, किशन सिंह कवराडा, अर्जुन सिंह मांगलिया, मदन सिंह गहलोत, जितेंद्र सिंह नाथावत, मानवेंद्र सिंह पवार, हड़मत सिंह एलाना, शैतान सिंह गहलोत, खुशपाल सिंह रावणा, किशोर सिंह बाकरा, नरपत सिंह पवार, मोंटू सिंह नाथावत,मनोहर सिंह बेरठ, अभय सिंह मांडवला, मंगल सिंह जींवाना, कालू सिंह खींची, दलपत सिंह कवराडा, माधो सिंह कवराडा, हेमेंद्र सिंह राठौड़, अर्जुन सिंह, विक्रम सिंह, राम सिंह मांडवला, नरपत सिंह सोलंकी, छैल सिंह बेरठ, शंकर सिंह बेरठ , रतन सुथार, अरविंद गर्ग, संजय बोराणा , परमवीर सिंह , राजवीर सिंह, शिवसेना जालोर के जिला प्रमुख रूपराज राजपुरोहित ,थांवला के किसान नेता करणसिंह , करणी सेना के चंदनसिंह कोराणा, गजेन्द्रसिंह बादनवाड़ी, अभिमन्यु सिंह, खुशपाल सिंह, के.पी. सिंह,शंकर सिंह बागडिया जितेन्द्र सिंह अगवरी , सहित सर्व समाज के काफी संख्या में समाज बंधु उपस्थित हुए ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें