टीम हैदर ने दो दिन से पड़े नाले में से निकाल कर बचाई बुजुर्ग की - BHINMAL NEWS
Team-Haider-rescued-an-elderly-man-by-pulling-him-out-of-a-drain-that-had-been-lying-in-the-drain-for-two-days. |
टीम हैदर ने दो दिन से पड़े नाले में से निकाल कर बचाई बुजुर्ग की - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 17 दिसंबर 2023 ) BHINMAL NEWS दिनांक 15 दिसंबर को हमारे मोहल्ले में सुचना मिली की जीके गोवानी कॉलेज से आगे बनी नाली में चक्कर आ कर गिर गए बुजुर्ग 2 दिन से पड़े है तो हमारी टीम हैदर के साथ वहा से टेंपो में ले कर सरकारी अस्पताल गए सतीश जी सैन को भी कॉल कर के अस्पताल बुलाया गया हॉस्पिटल स्टाफ और डॉक्टर जांगिड भी वहा पधारे और उनका इलाज किया ।
भरत दातीवास पत्रकार गुलशन ने बताया कि सुबह उनको नहला कर नए कपड़े पहनाए और बाल कटवा कर उनको अस्पताल भर्ती करवाया गया। आज दिनांक 17 को उनको हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी है अब उनकी हालत पहले से बेहतर है में धन्यवाद देता हूं साथी मुकेश बंजारा, मफ़ा राम, सतीश जी सैन, सुरेश कुमार जी, को जिन्होंने मेरे एक कॉल पर पधारे और नेक काम में हाथ बटाया। मानवता की मिशाल पेस की । सतीश जी सैन ने भी हैदर अली और उनकी टिम को धन्यवाद दिया।
हैदर ने बताया कि हमारी टिम 5 साल से समाज सेवा में जुटी हुई है गायों की सेवा, बीमार कुत्तों का इलाज, रक्तदान करना व करवाना और गरीब बच्चों की पत्नी मदद करना ये सब मिल कर करते मानवधर्म को निभाई गया ऐसी टीम हैदर की सदस्य एव युवा मडिया प्रचारक जालौर टीम ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें