धानसा की सरस्वती स्कूल के विद्यार्थी का साईन्स प्रोजेक्ट नेशनल लेवल के लिए चयनित - BHINMAL NEWS
Science-project-of-student-of-Dhansa-s-Saraswati-School-selected-for-national-level |
धानसा की सरस्वती स्कूल के विद्यार्थी का साईन्स प्रोजेक्ट नेशनल लेवल के लिए चयनित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 17 दिसंबर 2023 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती धानसा गाँव के सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी लक्ष्मणगिरी गोस्वामी पुत्र नैनगिरी गोस्वामी के साइन्स प्रोजेक्ट को नेशनल लेवल के लिए चयनित किया गया है।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि एनसीईआरटी द्वारा राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के लिए राजस्थान से कुल छः विद्यार्थियों का चयन हुआ है । जिसमें प्रथम स्थान पर धानसा के लक्ष्मणगिरी का चयन हुआ है। इससे पहले भी लक्ष्मणगिरी ने राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। संस्था प्रधान विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि हमारे विद्यालय के विद्यार्थी लक्ष्मणगिरी गोस्वामी ने प्रादर्श प्रतियोगिता के उप-विषय परिवहन और नवाचार के तहत अपना प्रोजेक्ट "स्मार्ट सेफ्टी हेलमेट" प्रस्तुत किया था ।
जिसने पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया । उसके बाद अलग-अलग विषयों में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट की पूरी रिपोर्ट तैयार करके पैनड्राईव में फोटोज, विड़ियोज आदि रिकॉर्ड़ कर जमा करवाये थे । जिसके आधार पर राजस्थान से कुल छः विद्यार्थियों को चयनित कर एनसीईआरटी ने महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित किया है। जिले से कई वर्षों बाद किसी प्रोजेक्ट का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने छात्र व संस्था-प्रधान को दूरभाष पर बधाई व शुभकामनाएँ दी।
लक्ष्मणगिरी ने परिवहन और नवाचार के तहत स्मार्ट सेफ्टी हेलमेट का प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया था। स्मार्ट सैफ्टी हैलमेट का यह वर्किंग प्रोजेक्ट राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में भी आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहा था। लक्ष्मणगिरी ने यह हेलमेट एक बाइक सवार की कई समस्याओं को ध्यान में रखकर तैयार किया है। हैलमेट में एक विशेष सेंसर लगा हुआ है, जो दुपहिया वाहन से भी कनेक्ट होगा । बगैर हेलमेट पहने वाहन स्टार्ट नहीं होगा। इसके अलावा शराब की पहचान के लिए भी सेंसर काम करता है । शराब पीकर गाड़ी चलाना संभव नहीं होगा। राजस्थान में 8 महीने तक गर्मियों का मौसम रहता है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला जाता है ।
इस दौरान कई बार लोग गर्मी से बचने के लिए हेलमेट नहीं पहनते हैं । लक्ष्मण ने इस समस्या के समाधान के लिए हेलमेट में एक एग्जॉस्ट फैन लगाया है, जो बैटरी से संचालित होगा। हेलमेट में एक इलेक्ट्रिक इंडिकेटर भी लगा हुआ है, जो रात्रि के समय पीछे से आने वाले वाहनों को दुपहिया वाहन चालक होने का संकेत भी देगा। यह एक वर्किंग प्रोजेक्ट है, जो हादसों को रोकने में सहायक सिद्ध होगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें