प्रजापति समाज की ओर से कैलेंडर का विमोचन जनवरी माह में किया जाएगा - JALORE NEWS
The-calendar-will-be-released-by-Prajapati-Samaj-in-the-month-of-January. |
प्रजापति समाज की ओर से कैलेंडर का विमोचन जनवरी माह में किया जाएगा - JALORE NEWS
जालौर ( 17 दिसंबर 2023 ) JALORE NEWS भारतीय प्रजापति वेलफेयर संस्थान सुमेरपुर, जिला पाली, राजस्थान के द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रजापति समाज के धर्माचार्य अनंत श्री महामंडलेश्वर श्री सेवानंदगिरीजी महाराज दाहोद गुजरात की प्रेरणा स्रोत से सामाजिक कैलेंडर बनाया जा रहा है। जिसमें भारतवर्ष में मेडिकल सुविधाओं के संबंधित रहवास धर्मशालाएं, प्रजापति समाज की भारतवर्ष में धार्मिक स्थलों पर ठहरने के लिए धर्मशालाओं, धार्मिक स्थल ज्योतिर्लिंग, प्राचीन विश्वविद्यालय, भारतवर्ष के आर्यावर्त गुरुओं के द्वारा उनके ग्रंथ और खोजो का वर्णन, जन्म से मृत्यु तक के संस्कारों का वर्णन, भारतवर्ष के प्राचीन लोक नृत्यों की झलकियां, समाज के महापुरुषों, भामाशाहों जिन्होंने शिक्षा, चिकित्सा, सामूहिक विवाह, गौशाला व धार्मिक क्षेत्रों आदि में कार्य करने वालों की श्रद्धांजलि आदि की जानकारी प्रकाशित की जाएगी।
जिससे इन जानकारियों का लाभ समाज बंधुओ के लिए उपयोगी रहेगी इसके लिए समस्त प्रजापति, प्रजापत, कुंभकार, कुमावत, कुम्हार समाज बंधुओ के सहयोग से कैलेंडर का विमोचन जनवरी माह में किया जाएगा ।
इसके लिए संस्थान के अध्यक्ष कैलाश कुमावत एडवोकेट, सचिव रमेश मुलेवा, कोषाध्यक्ष प्रकाश जालोरा, उपाध्यक्ष महेन्द्र राठौड़ जालोर, दिनेश प्रजापत जालौर, पिंटू प्रजापत भीनमाल व समस्त संस्थान कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा कार्य किया जा रहा है तथा भविष्य में शिक्षा व चिकित्सा के संबंधित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा उक्त जानकारी संस्थान संयोजक ललित मेड़तिया एडवोकेट के द्वारा दी गई!
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें