मुस्लिम समाज क्रिकेट और वॉलीबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन भी पांच मैच हुआ - JALORE NEWS
Five_matches_took_place_on_the_fourth_day_of_Muslim_Samaj_ cricket_and_volleyball_competition. |
मुस्लिम समाज क्रिकेट और वॉलीबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन भी पांच मैच हुआ - JALORE NEWS
जालौर ( 27 दिसंबर,2023 ) JALORE NEWS मुस्लिम समाज क्रिकेट और वॉलीबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन आज क्रिकेट के पहले मैच आलमगीर इलेवन बनाम सेय्यदवाड़ी के बीच हुआ जिसमें पहले आलमगीर ने बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाये जवाब में सैय्यद वाड़ी 82 रन पर ऑल आउट हो गई मैच के मैन ऑफ द मैच आलमगीर के रूहान शम्मा रहे दूसरे मैच के ज़ी एन इलेवन बनाम खेजरला क्लब के बीच हुआ ।
जिसमे के ज़ी एन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाये जवाब में खेजरला ने 102 रन बना कर 6 विकेट से जीत हासिल की,मैन ऑफ द मैच खेजरला के सिकंदर खान रहें, तीसरा मैच नवाब भीनमाल बनाम सायला के मध्य हुआ ।
जिसमे पहले बल्लेबाजी सायला ने करते हुए 56 रन बनाये जवाब मे भीनमाल 62 रन पर ही सिमट गई,मेन ऑफ़ दी मैच सायला के के शाहरुख़ खान रहें, चौथा मैच स्टार इलेवन बनाम बी वी सी इलेवन के बीच हुआ स्टार इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 54 रन बनाये जवाब मै बी वी सी ने स्कोर का पीछा करते हुए 5 विकेट से जीत का सर मोर अपनी झोली मै डाला पांचवा मैंच इक़बाल इलेवन बनाम लगान के मध्य हुआ जसमे इक़बाल इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाये जिसमे जावेद ने 5 सिक्स व ईमरान ने 2 सिक्स लगाकर जीत का ताज अपनी झोली मे डाला ।
निर्णायक की भूमिका में असलम खान नूर मोहम्मद शराफत अली, शाहनवाज खान,ताहिर सम्मा, अफ़रोज़ खान, सद्दाम खान ने की स्कोरर गुलज़ार अली अब्दुल मज़िद वही इस मोके पर काज़ीम अली, शहज़ाद अली, अख्तर खान काज़ी, शाहनवाज़ अली, रिहाज़ खान,नदीम, आमिर मेहर, साबिर भाई, सागर मेहर, दिनेश जांगिड़, अनवर खान,रिजवान जावेद खोखर, अनीश भाई, सरिक खान,अंसारी, रहीश खान, मुस्ताक मेहर, अब्दुल मेहर,वही जान निसार ग्रुप के नाहिद अली आसिफ खोकर मोहजीद मालिक इकलास मेहर शाहरुख मेंहर व तमाम क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें