24 घण्टों में जिला पुलिस द्वारा 06 प्रकरण दर्ज कर 04 मुलजिमानों को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
06-cases-were-registered-and-04-accused-were-arrested- |
24 घण्टों में जिला पुलिस द्वारा 06 प्रकरण दर्ज कर 04 मुलजिमानों को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालोर ( 17 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही अभियान में गत 24 घण्टों में जिला पुलिस द्वारा अवैध बजरी/पत्थर खनन/परिवहन में लिप्त 06 ट्रैक्टर मय ट्रोली के जब्त कर 28 टन अवैध खनन बजरी जब्त की गई-
माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार की अध्यक्षता में अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देशो के अनुरूप पालना में पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार राज्य में दिनांक 15.1.2024 से 31.1.2024 तक पुलिस एवं खनन विभाग के संयुक्त अभियान में कार्यवाही के तहत जिला जालोर में श्रीमति मोनिका सेन जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन/निर्गमन भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री रतनाराम देवासी वृत्ताधिकारी वृत्त जालोर, श्री हिम्मत चारण वृताधिकारी वृत भीनमाल, श्री मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत आहोर के निकटतम सुपरविजन में थानास्तर पर टीमें गठित कर अभियान चलाया जा रहा है।
इसके तहत पुलिस विभाग द्वारा गत 24 घण्टों में 06 प्रकरण दर्ज कर अवैध बजरी खनन में लिप्त 06 ट्रैक्टर मय ट्रोलीयों के जब्त किये जाकर 04 मुलजिमानों को गिरफ्तार कर कुल 28 टन अवैध खनन बजरी जब्त की गई।
कार्यवाही विवरण-
> पुलिस थाना कोतवाली श्री राजेन्द्रसिंह पु०नि०थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जालौर द्वारा गठित टीम श्री अमरसिंह स.उ.नि मय जाब्ता द्वारा अभियान के दौरान दिनांक 16.01.2024 को जवाई नदी जालौर में दौराने गश्त एक ट्रेक्टर मय ट्रोली में बजरी भरी हुई पायी गई, चालक के पास बजरी के सम्बध में कोई वैध लाईसेस परमिट नहीं होना पाया जाने पर मौके पर बजरी से भरे ट्रेक्टर मय ट्रोली को जब्त किया जाकर चालक को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस टीमः 1. श्री अमरसिंह सहायक उपनिरीक्षक, 2. श्री सुरेन्द्र कानि० 1004, 3. श्री दिनेश कुमार कानि० 1007, 4. श्री मानाराम कानि० 82 पुलिस थाना कोतवाली।
> पुलिस थाना नोसरा थानाप्रभारी श्री मलाराम सउनि० मय पुलिस जाब्ता द्वारा सरहद भंवरानों से अवैध बजरी परिवहन करते हुये बिना नम्बरी महिन्द्रा डीआई मय ढोली को चालक थानाराम पुत्र देवाराम जाति मीणा उम्र 24 साल निवासी बरवा पुलिस थाना भाद्राजुन जिला जालोर के कब्जे से बजरी मय ट्रेक्टर ढोली जब्त कर प्रकरण धारा 4/21 एमएमडीआर एक्ट व 379 भादसं० मे दर्ज किया गया।
पुलिस टीमः
1. श्री मलाराम सउनि थानाप्रभारी,
2. श्री ओमप्रकाश कानि 1137,
3. श्री छोटुराम कानि 303 पुलिस थाना नोसरा।
➤ पुलिस थाना भाद्राजून-1. थानाधिकारी श्री जीतसिंह उनिषु मय जाब्ता पुलिस थाना भाद्राजून द्वारा दिनांक
16.01.2024 को तरवाडा पहाडी में से अवैध पत्थर खनन कर सरहद पांचोटा में परिवहन करने पर एक ट्रेक्टर बिना नम्बरी मय ट्रोली को चालक घोवाराम पुत्र नैनाराम जाति मौणा निवासी पांचोटा पुलिस थाना भाद्राजून के कब्जे से बिना परमिट व रोयल्टी के अवैध पत्थर खनन कर पत्थर की चोरी कर परिवहन करते हुये पाये जाने पर मुलजिम घेवाराम को गिरफतार कर मुलजिम के विरूद्ध प्रकरण संख्या 07 दिनांक 16.01.2024 धारा 379 भादस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में दर्ज किया गया है।
पुलिस टीमः-1. श्री जितसिंह थानाधिकारी, 2. श्री बेचराराम कानि 541, 3. श्री विकास चालक कानि 98
2. श्री भैरूसिंह हैडकानि 406 मय जाब्ता दिनांक 16.01.2024 को तरवाडा पहाडी में से अवैध पत्थर खनन कर सरहद पांचोटा में परिवहन करने पर एक ट्रेक्टर आरजे 22 आरसी 3528 मय ट्रोली नम्बर आरजे 57 ईवी 0380 को चालक रमेश पुत्र वीरकाराम जाति वाल्मिकी निवासी पांचोटा पुलिस थाना भाद्राजून के कब्जे से बिना परमिट व रोयल्टी के अवैध पत्थर खनन कर पत्थर की चोरी कर परिवहन करते हुये पाये जाने पर मुलजिम रमेश को गिरफतार कर मुलजिम के विरूद्ध प्रकरण संख्या 18 दिनांक 16.01.2024 धारा 379 भादस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम:-
1. श्री भैरूसिंह हैडकानि 406, 2. श्री जोगाराम कानि 1027, 3. श्री अशोक कुमार कानि 802
> पुलिस थाना आहोर श्री चम्पाराम निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना आहोर मय जाब्ता द्वारा थाना हल्का क्षेत्र में अवैध बजरी खनन परिवहन करने के संबन्ध मे दिनांक 16.01.2024 को सरहद भैसवाडा से एक ट्रेक्टर सोनालिका बरंग आसमानी बिना रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर 3100DL63H579071F3 चैसिस नंबर JZQSF5832725M मय बिना नंबर अवैध बजरी से भर हुई ट्रोली को जब्त कर फरार ट्रेक्टर चालक रसूल खा पुत्र अस्कर खां जाति मोयला मुसलमान निवासी माधोपुरा भैसवाडा के विरूद्ध प्रकरण संख्या 16 दिनांक 16. 01.2024 धारा 379 भादस व 4/21 एम. एम. डी. आर एक्ट 1957 में दर्ज किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम:-
1. श्री चम्पाराम थानाधिकारी,
2. श्री महेश कुमार कानि 194,
3. श्री महावीर कानि 493 पुलिस थाना आहोर ।
पुलिस थाना रामसीन-
श्री भागीरथराम स.उ.नि मय जाब्ता द्वारा दिनांक 16.01.2024 को सरहद माण्डोली में कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रकाश पुत्र श्री लालाराम भील निवासी सुरा, जागीर चारणान, थाना बाडमेर सदर, तहसील बाडमेर, जिला बाडमेर द्वारा चोरी छुपे अवैध तरीके बजरी खनन कर ट्रेक्टर महिन्द्रा यूवो 275 डीआई मय ट्रोली में बजरी भर कर झाक नदी से बजरी खनिज की चोरी कर परिवहन करता पाया जाने पर आरोपी प्रकाश को गिरफ्तार किया जाकर अवैध बजरी खनन व परिवहन करने में प्रयुक्त ट्रेक्टर महिन्द्रा यूवो 275 डीआई मय ट्रोली को जब्त कर आरोपी प्रकाश के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस टीमः -
1. श्री भागीरथराम स.उ.नि,
2. श्री ओम प्रकाश कानि 911,
3. श्री भंवरलाल कानि 214
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें