नव मतदाता संपर्क एवं सम्मान अभियान के तहत भाजयुमो जालोर की बैठक का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
BJYM-Jalore-meeting-organized-under-new-voter-contact-and-respect-campaign |
नव मतदाता संपर्क एवं सम्मान अभियान के तहत भाजयुमो जालोर की बैठक का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 8 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS भारतीय जनता युवा मोर्चा जालोर की जिला स्तरीय नव मतदाता संपर्क एवं सम्मान अभियान की बैठक का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय जालोर में अभियान प्रभारी उर्मित शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।
भाजयुमो जालोर नगर मण्डल अध्यक्ष दिलीप भट्ट ने बताया की भाजपा के नव मतदाताओं को जोड़ने वाले अभियान की प्रगति एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करने की लिये आहोर एवं जालोर विधानसभा की बैठक का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय में जिला प्रभारी उर्मित शर्मा एवं भाजयुमो जालोर जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया।
जिला प्रभारी उर्मित शर्मा ने कहा कि 18 वर्ष पुर्ण कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सुचि में जुडवाना हमारा लक्ष्य है हमे बुथ स्तर पर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों द्वारा जागरूकता अभियान एवं नाम जुड़वाने की प्रक्रिया में युवाओं का सहयोग करना पडे़गा ताकी आने वाले चुनावों में प्रथम बार मतदान करने वाला युवाओं को अधिक से अधिक मतदान सूची में नाम जुड़वाने को प्रेरित करने से युवा संगठन की भावना से ओतप्रोत होंगे।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि नव मतदाता पंजीकृत के लिए हमें प्रत्येक बूथ पर हर घर से संपर्क कर 18 वर्ष की आयु वाले युवाओं को मतदान सूची में जुड़वाने को प्रेरित करना है। साथ ही योजना के तहत कॉलेज,स्कूलो एवं सार्वजनिक जगह पर शिविर के माध्यम से मतदान सूची में नाम से जुड़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा, तथा युवा मोर्चा द्वारा विभिन्न मण्डल स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर जन जागरूकता की जायेगी जिसमें, प्रथम चरण में दिनांक 11 जनवरी 2024 तक युवा संगठनों से संपर्क, नव-मतदाताओ घर - घर संपर्क, शैक्षणिक संस्थाओं में संपर्क अभियान आयोजित किया जायेगा साथ ही दिनांक 12 जनवरी 2024 को दिव्य ज्योति महाविधालय करडा़ रोड़, भीनमाल में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी विवेकानंद जयंति (राष्ट्रीय युवा दिवस) पर युवा मतदाता भारत का भाग्य-विधाता डिबेट कॉम्पिटिशन” आयोजित किया जायेगा।
द्वितिय चरण में 13 से 23 जनवरी तक जागरूकता अभियान के तहत खेल मैदानों, स्पोर्टस, क्लब, जीम, स्टेडियम, कोचिंग संस्थानों सहित घर घर संपर्क किया जायेगा। एवं 24 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का प्रत्येक मण्डल स्तर पर लाईव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
इस दौरान बैठक में जिला उपाध्यक्ष किशन प्रजापत, जिला मंत्री सुरेश वैष्णव, जिला कोषाध्यक्ष हेमेन्द्र सिंह बगेड़िया , जिला प्रवक्ता नटवर सिंह राजपुरोहित , जिला कार्यकारिणी सदस्य दीपक मेघवाल , उम्मेदाबाद मण्डल अध्यक्ष जोगा राम चौधरी , गुढा मण्डल अध्यक्ष संजय माली , नगर महामंत्री धीरा राम चौधरी व जोगेश ओझा चौन सिंह राजपुरोहित भट्टा राम गर्ग ममता माली पवन दायमा सुरेश सुन्देशा राजवीर सिंह यशनाथ राजकुमार चौहान सहित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें