बड़ी खबर: स्पा सेंटर में घुसेस्पा सेंटर बदमाश, यह सर्विस नहीं मिली तो उठा ले गए युवती को - BADMER NEWS
![]() |
Kidnapping-of-girl-from-spa-center-firing |
स्पा सेंटर से युवती का अपहरण, की फायरिंग - Kidnapping of girl from spa center, firing
बाड़मेर ( 8 जनवरी 2024 ) राजस्थान के बाड़मेर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। स्पा सेंटर में बदमाशों को जब मसाज करने से मना कर दिया गया तो वह युवती का किडनेप कर उठा ले गए। अब पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। बाड़मेर में नेशनल हाईवे 25 पर स्पा सेंटर पर बीती रात कार में सवार होकर आए बदमाशों ने फायरिंग भी की। बताया जा रहा है कि किडनैप के दौरान खींचतान में एक बदमाश का मोबाइल वहीं पर गिर गया।
सूचना मिलने पर बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद, डीएसपी आनंद पुरोहित सहित पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी ने जिले भर में नाकाबंदी कर अलग-अलग टीमें बनाई। मोबाइल के आधार पर युवती का पता लगाने के प्रयास जारी है। फायरिंग कर संचालक को धमकाया जानकारी के मुताबिक बाड़मेर जोधपुर नेशनल हाईवे 25 कलजी का पालिया के पास स्पा सेंटर संचालित होता है।
यह भी पढ़ें :
रविवार रात को करीब 12 बजे लग्जरी कार में सवार होकर दो-तीन युवक मसाज करवाने के लिए आए। संचालक से युवकों की बहस हो गई। गुस्साए युवकों ने फायरिंग कर दी। स्पा से ंटर पर तोडफ़ोड़ कर दी। इसके बाद स्पा सेंटर में बैठी एक युवती को जबरदस्ती उठाकर ले गए। संचालक के रोकने पर बंदूक से हवा में फायरिंग कर दी। सूचना मिलने पर रीको थाना अधिकारी देवाराम, डीएसपी आनंद पुरोहित मौके पर पहुंचे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दिगंत आनंद भी घटना स्थल पहुंचे। स्पा सेंटर संचालक ने पुलिस को बताया कि दो- तीन युवक आए और बोले सर्विस चाहिए। मैंने मना कर दिया और कहा कि यहां पर केवल मसाज होता है। बदमाश कार से पिस्तौल लेकर आए और फायरिंग कर धमकाने लगे। सेंटर पर खाना बना रही एक युवती को उठाकर ले गए। लड़की बिहार की रहने वाली है।
कार में सवार होकर आए बदमाश :
स्पा संचालक धनंजय ने बताया कि रात को 11 बजे 3 युवक गाड़ी में बैठकर आए और सर्विस (अनैतिक कार्य ) की मांग है. जिस पर "मैंने उन्हें कहा कि हमारे यहां ऐसे काम नहीं होते, सिर्फ मसाज होता है". इसके बाद उन्होंने जोर जबरदस्ती करते हुए स्पा सेंटर में तोड़फोड़ और फायरिंग करके एक युवती का अपहरण करके अपने साथ ले गए.
स्पा सेंटर पर आए आरोपियों ने फायरिंग की
यह मामला बाड़मेर-जोधपुर नेशनल हाईवे 25 स्थित कलजी का पालिया के पास ण्क स्पा सेंटर का है। यहां देर रात तीन युवक 11 बजे क्रेटा कार में सवार होकर सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने स्पा सेंटर के मालिक धनंजय से कहा कि हमें सर्विस चाहिए। जहां बदमाश एक युवती से फिजिकल रिलेशनशिप की मांग कर रहे थे। धनंजय ने कहा कि यहां केवल मसाज होता है। इस पर आरोपियों ने हाथापाई करते हुए पिस्टल लहराते हुए फायरिंग कर दी।
पुलिस को बालोतरा में मिली अपहृत युवती :
डीएसपी आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बीती रात स्पा सेंटर पर बदमाशों की ओर से एक युवती के अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिले में नाकाबंदी की गई. उन्होंने बताया कि बदमाश अपहृत युवती को बालोतरा में छोड़कर भाग गए. अपहृत युवती को दस्तयाब कर लिया गया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश कर रही है पुलिस
बाड़मेर के एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने आरोपियों का पीछा शुरू किया। इस दौरान डर के मारे बदमाशों ने युवती को बायतु के पास छोड़ दिया था। उसे सुबह 4 बजे बाड़मेर लाया गया। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है। वहीं, मौके पर मिले मोबाइल से भी पुलिस जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
लड़की का अपहरण कर ले गए आरोपी
धनंजय ने बताया कि इस दौरान उनके सेंटर पर खाना बना रही एक युवती, जो बिहार की रहने वाली है। उस युवती को उठाकर ले गए। इस बीच आरोपियों का एक मोबाइल वहां गिर गया। इससे पीड़ित ने पुलिस को सौंप दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। उधर, पुलिस सक्रिय हुई तो, डर के मारे आरोपी युवती को बायतु के पास छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद युवती वापस बाड़मेर लौट आई। जहां उसने पुलिस को सारे मामले की जानकारी दी।
मोबाइल के आधार पर पुलिस कर रही बदमाशों का पीछा :-
स्पा सेंटर पर युवती को उठाकर ले जाने और खींचतान के दौरान एक बदमाशों का मोबाइल गिर गया। पुलिस उस मोबाइल के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। वहीं एसपी ने जिले भर में नाकाबंदी करवाई है। पुलिस तीन-चार थानों की अलग-अलग टीमें तलाश कर रही है।
बिना सत्यापन रह रही थी बाहर की लड़कियां :-
किडनैप करने वाले युवती का पुलिस सत्यापन भी नही है। बड़ा सवाल यह है कि बाड़मेर शहर व उसके आसपास इलाके में दर्जन भर से ज्यादा स्पा सेंटर चल रहे है। बाकी स्पा सेंटर पर काम रही है बाहरी राज्यों की युवतियों का पुलिस सत्यापन करवाया है या नहीं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें