पोष सुदी पूर्णिमा के अवसर पर ग्रुप के सदस्यों ने प्रभु भक्ति का लिया लाभ - Bhinmal NEWS
On-the-occasion-of-Posh-Sudi-Purnima-group-members-took-advantage-of-devotion-to-God. |
पोष सुदी पूर्णिमा के अवसर पर ग्रुप के सदस्यों ने प्रभु भक्ति का लिया लाभ - Bhinmal NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल / बैगलूरू ( 27 जनवरी 2024 ) राजेन्द्र पूनम ग्रुप के सदस्यों ने पोष सुदी पूर्णिमा के अवसर पर आदाणी तीर्थ यात्रा का लाभ लिया ।
ग्रुप के सदस्य जुगराज भंडारी ने बताया कि बैगलूरू से भक्तगण पेद् दतुम्बलम् तीर्थ यात्रा पर गये । वहां पर तीर्थंकर पार्श्वमणि पार्श्वनाथ की दिन भर सेवा पूजा की । इस यात्रा के आयोजन का लाभ सामुहिक रूप से लिया जाता है । वहां सभी लोगों ने प्रभु भक्ति का आनंद उठाया । यात्रा के दौरान नये नये भक्तों का जुडाव हो रहा है । जिसमें युवा, जवान, महिला, बच्चे एवं वरिष्ठ नागरिक भी सम्मिलित रहे ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर दलीचन्द, लुणीया मुथा, खीमचन्द कांकरीया, रविन्द्र मोदी, रमेश बालर, पृथ्वीराज लुकंड, महावीर बोहरा, हरमनकुमार, करणकुमार, ताराचंद चौहान, मनोरमल श्रीश्रीमाल, रमेश सोलंकी, अनील हुंडिया, राहुल, जितेन्द्र, हितेन्द्र नाहर, हुकमीचन्द कांकरीया, दिनेश तातेड, अलकादेवी, रसीलादेवी, प्रकाशदेवी, सीमादेवी, कोमलदेवी, पिंकीदेवी सहित कई सुश्रावक एवं सुश्राविका उपस्थित रहे ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस ग्रुप को छह वर्ष पूर्ण होने पर बहुत लोगों ने शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए बधाईयां दी है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें