स्वामी विवेकानंद जी के युवा सप्ताह के अवसर पर जालोर में हुआ'अभाविप रन फॉर नवभारत' का आयोजन - JALORE NEWS
On-the-occasion-of-Swami-Vivekananda-s-Youth-Week-Abhavip-Run-for-Navbharat-was-organized-in-Jalore. |
स्वामी विवेकानंद जी के युवा सप्ताह के अवसर पर जालोर में हुआ'अभाविप रन फॉर नवभारत' का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 17 जनवरी 2024 ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं खेलो भारत द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की 161 वीं जयंती के उपलक्ष में रन फॉर नवभारत विकसित भारत के संकल्प के साथ , युवाओं की आवाज को ध्यान में रखते हुए जालोर जिले में 'अभाविप रन फॉर नवभारत ' का आयोजन हुआ।
'वंदे मातरम्', 'भारतमाता की जय' और 'छात्र शक्ति-राष्ट्र शक्ति' की हुँकार के साथ प्रातः 12 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हनुमानशाला से शुरू हुई व वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में समाप्त हुई 'अभाविप रन फॉर नवभारत' में 700 से अधिक युवाओं भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक केबिनेट मंत्री जोगेश्वर गर्ग, विशेष उपस्थिति प्रांत संगठन मंत्री पुरण सिंह शाहपुरा की रही , विशिष्ट अतिथि के रूप मे समाजसेवी लक्ष्मण पटेल रहे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा की विद्यार्थी परिषद भारत की महान संस्कृति और गौरवशाली परंपरा को अक्षुण्ण रखने के प्रति संकल्पित, संस्कारित और राष्ट्रभक्त छात्र - युवा शक्ति की प्रतीक है। विगत सात दशकों से विद्यार्थी परिषद देश के महाविद्यालय परिसरों में छात्र हितों के साथ-साथ देश समाज के विविध मुद्दों पर रचनात्मक छात्र आंदोलन का नेतृत्व कर राष्ट्रभक्त युवा पीढ़ी के निर्माण में सतत गतिशील है।
अभाविप प्रांत संगठन मंत्री पुरण सिंह शाहपुरा ने स्वामी विवेकानंद के प्रेरक जीवन, युवा दिवस के महत्त्व, राष्ट्र-निर्माण में युवाओं की भूमिका तथा अभाविप की कार्यप्रणाली से परिचित कराया।मुख्य सचेतक केबिनेट मंत्री जोगेश्वर गर्ग, प्रांत संगठन मंत्री पुरण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण पटेल ने रन फॉर नवभारत को झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें