भाण्डवपुर महातीर्थ में लाभार्थियों द्वारा किया द्वारोद्घाटन , निःस्वार्थ सेवा-समर्पण का हुआ अभिनन्दन - BHINMAL NEWS
Bhandavpur-Mahatirtha-inaugurated-by-the-beneficiaries |
भाण्डवपुर महातीर्थ में लाभार्थियों द्वारा किया द्वारोद्घाटन , निःस्वार्थ सेवा-समर्पण का हुआ अभिनन्दन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 20 फरवरी 2024 ) BHINMAL NEWS भाण्डवपुर महातीर्थ में तत्त्वत्रयी प्रतिष्ठोत्सव आयोजन के अंतिम दिन सभी मंदिरों के द्वारोद्धाटन की रस्म अदा की गई ।
मिडिया प्रभारी कुलदीप प्रियदर्शी ने बताया कि महोत्सव के अंतिम दिन नूतन मन्दिरों का द्वारोद्घाटन आचार्य एवं साधु-साध्वियों की शुभ निश्रा में भव्य शोभायात्रा सकल श्रीसंघ के साथ हाथी, बैण्ड की मधर धुनों के साथ किया गया । जिसमें महावीर मन्दिर का मीठालाल मनोहरमल झोटा परिवार-दाधाल ने, शाश्वत जिन चैत्य का मोवनदेवी हस्तीमल पालगोता परिवार-सुराणा ने, राजेन्द्रसूरि गुरु मन्दिर का प्रकाशकुमार माँगीलाल संकलेचा परिवार-मेंगलवा ने, पुण्य-सम्राट समाधि मन्दिर का मीठालाल मनोहरमल झोटा परिवार-दाधाल ने, शान्तिविजय समाधि मन्दिर का मदनलाल गेबीचन्द छत्रियावोरा परिवार-जीवाणा ने द्वार उद्घाटन किया । सत्तरभेदी पूजा कान्तादेवी पृथ्वीराज झोटा-दाधाल की ओर से पढ़ाई गई ।
दोपहर में शान्तिविजय अष्टप्रकारी पूजा अशोककुमार शान्तिलाल संकलेचा-मेंगलवा की ओर से विविध राग-रागनियों में संगीत के साथ गोपाल सोलंकी द्वारा पढ़ाई गई ।
अभिनन्दनम् मंच पर प्रतिष्ठोत्सव में लाभार्थी परिवारों के साथ इस प्रतिष्ठा में अपनी विशिष्ट सेवाएँ प्रदान करने वाले सभी व्यक्तियों का बहुमान किया गया ।
प्रातः की नवकारसी माला से बहुमान लाभार्थी लाभ निमित्त मीठालाल नेनमल संकलेचा-मेंगलवा की ओर से, दोपहर की नवकारसी श्रीफल से बहुमान के लाभार्थी लाभ निमित्त मनोहरमल साँकलचन्द वाणीगोता-तिलोड़ा की ओर से एवं सायं की नवकारसी मोमेन्टो से बहुमान के लाभार्थी लाभ निमित्त मोहनदेवी साँवलचन्द बालगोता-मेंगलवा की ओर से हुई । आयोजन में लाभार्थी परिवार की ओर से प्रभावना आदिनाथ-राजेन्द्र संघ पेढ़ी-आकोली, परमात्मा एवं गुरु प्रतिमाओं की चित्ताकर्षक अंगरचना घेवरचन्द रिखबचन्द झोटा-दाधाल एवं प्रभु भक्ति एवं रोशनी भँवरीदेवी पुखराज नेकाराम कटारिया संघवी-धानसा की ओर से हुई ।
सायं गच्छाधिपति नित्यसेनसूरीश्वर महाराज आदि ठाणा ने दाधाल के लिए विहार किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें