मोदरान चौकी प्रभारी राव व धांधल को माला व साफा पहनाकर दी भावभीनी विदाई - MODRAN NEWS
Gave-an-emotional-farewell-to-Modran-outpost-in-charge-Rao-and-Dhandhal-by-garlanding-them-and-wearing-turbans. |
मोदरान चौकी प्रभारी राव व धांधल को माला व साफा पहनाकर दी भावभीनी विदाई - MODRAN NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 27 फरवरी 2024 ) MODRAN NEWS पुलिस अधीक्षक जालोर ने कई चौकी प्रभारियों व पुलिस कांस्टेबल के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। जालोर जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए मोदरान चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह राव एएसआई व चन्दु कुमार धांधल का स्थानांतरण मोदरान से उम्मेदपुर किया गया है। जिसमें जिले के कई चौकी प्रभारियों व कांस्टेबल के कार्यक्षेत्र बदले हैं।
जिसमे रामसीन थाना क्षेत्र के मोदरान चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह राव एएसआई व चन्दु कुमार धांधल कांस्टेबल का मोदरान चौकी से उम्मेदपुर पुलिस चौकी पर ट्रांसफर कर दिया था. ट्रांसफर के बाद चौकी प्रभारी का विदाई का समय आया तो उनके अच्छे कार्यों को देखते हुए जालोर जिले सहित आसपास गांव मोदरान, धानसा, सैरना, थलवाड़, बासड़ा धनजी, लुर,जोडवाडा, भीमपुरा, खेड़ा-बोरटा, भीमपुरा व विश्नोईयों का गोलियां आदी गावों के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भव्य विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया।
मोदरान चौकी प्रभारी की विदाई में पुलिस परिवार के साथ आसपास के कई गांवों के ग्रामीण भी हुए शामिल हुए।
समारोह में ग्राम मोदरान सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी तादाद में ग्रामीण जन एकत्रित हुए थे जहां सभी ने साफा,हार फूल से स्वागत कर चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह राव एएसआई व चन्दु कुमार धांधल कांस्टेबल को माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई समारोह में सम्मिलित होकर नम आंखों से विदाई देते हुए ग्रामीणों ने उन्हें हमें मत भूल जाना की बात कही।
वहीं ग्रामीणों का प्यार देख चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह राव एएसआई ने 2 मिनट के भाषण के दौरान कहा कि दुनिया भूल सकता हूं, लेकिन इस मोदरान माताजी के गांव काजन अपार के साथ हुए मेरे विदाई समारोह के पल को मै कभी नहीं भूल सकता हूं । वहीं उन्होंने आगे कहा कि चौकी क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले गांवों में तमाम समुदाय में मुझे बेहद प्यार मिला मुझे क्षमता मिली।आपकी सूझबूझ से मैंने बड़े-बड़े केस को हल कर अंजाम दिया था इसीलिए आपको तो भूलने का सवाल ही पैदा नहीं होता है ।
इस मौके पर बासड़ा धनजी सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर सिंह बालावत, सैरना सरपंच प्रतिनिधि मोडसिंह राठौड़,धानसा सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सिंह राठौड़ उप सरपंच लाल सिंह राठौड़, भारताराम देवासी, आसुराम देवासी, विक्रम सिंह राठौड़ मोदरान ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि छैलसिंह राठौड़, उप सरपंच मांगुसिंह राठौड़ अशोक सिंह जेतावत ,मदन सिंह रसोणी राजपुरोहित , भवानी सिंह जे मोधरान, ओम सिंह चम्पावत, पांचाराम प्रजापत, जितेंद्रसिंह चारण, रुपसिंह राठौड़ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें