भीनमाल शहर में भव्य शोभा यात्रा के साथ जालोर महोत्सव का हुआ शुभारभ्भ , शोभा यात्रा का जगह-जगह किया स्वागत - BHINMAL NEWS
Jalore-Mahotsav-started-with-grand-Shobha-Yatra-Shobha-Yatra-welcomed-at-various-places |
भव्य शोभा यात्रा के साथ जालोर महोत्सव का हुआ शुभारभ्भ , शोभा यात्रा का जगह-जगह किया स्वागत - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 10 फरवरी 2024 ) BHINMAL NEWS राजस्थान पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय Jalore Mahotsav 2024 जालोर महोत्सव के तहत शनिवार को प्रातः शोभा यात्रा को भीनमाल उपखण्ड अधिकारी पंकज शर्मा, तहसीलदार पीरसिंह चम्पावत, अधिशाषी अधिकारी प्रकाश डूडी, पुलिस निरीक्षक रामेश्वर भाटी, विकास अधिकारी मुलेन्द्रसिंह चम्पावत, महोत्सव समन्वयक भंवरसिंह राव, सह समन्वयक जबराराम भाटी, मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी की उपस्थिति में रवाना की गई ।
जालोर महोत्सव Jalore Mahotsav 2024 के तहत शनिवार को सुबह सात बजे योग के साथ महोत्सव का आगाज़ हुआ । योग प्रदर्शन के प्रभार सहयोगी जोरावरसिंह राव, पारसमल घांची, जेठाराम आचार्य एवं डाॅ भरत सुथार थे । इसके बाद शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए भव्य शोभा यात्रा निकली गई । शोभा यात्रा में सबसे आगे सजे- धजे ऊँट व घोडे शोभा यात्रा की शान बने हुए थे । इनके साथ घोष वादन, बैंड बाजे, ढोल नगाड़े, नासिक ढोल एवं शहर के स्कूल छात्राओं की रैली में शहर के वरिष्ठ प्रबुद्ध नागरिक गण, माताएं, बहने, बच्चे व प्रशासनिक अधिकारी विशाल रैली जुलूस के रूप में विवेकानंद सर्कल, खारी रोड़, घांचीयों का चौहान, पुरानी टंकी, चार भुजा रोड़, अस्पताल रोड़ से होते हुए कचहरी रोड स्कूल में समापन हुई । जिसमें नगर पालिका मंडल, संयुक्त व्यापार संघ, खाद्य व्यापार संघ, वस्त्र व्यापार संघ, यूथ फॉर नेशन संस्था, श्रीराम सेना, हितकारी सेवा संगठन , भारत विकास परिषद, हिंदू सेवा समिति, गुड मॉर्निंग ग्रुप, भीनमाल विकास समिति, गायत्री शक्तिपीठ, ब्रह्मगुप्त योग एवं विज्ञान समिति, नागरिक कल्याण मंच सहित शहर की अधिकांश संस्थाएं एवं संगठन के कार्यकर्ता, माताएं, बहिने इस जुलूस की शोभा बढ़ने के लिए सहभागी बने हुए थे । शोभा यात्रा झांकी के प्रभार सहयोगी डाॅ घनश्याम व्यास, प्रदीप नागर, महेश व्यास, जबारखां कादरी, संदीप देसाई रहे । इस अवसर पर जूती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसके प्रभार सहयोगी गोपाल जीनगर, किशोर माली, नेमीलाल जीनगर रहे ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि दोपहर में खेलो का आयोजन किया गया । जिसमें कब्बडी, फुटबाॅल, बैडमिन्टन, वालीबाॅल खेल की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जालोर महोत्सव Jalore Mahotsav 2024 की पूर्व संध्या पर स्थानीय माघ चौक पर 108 दीपक लगाकर दीपदान का भव्य नजारा प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर भव्य आतिशबाज़ी भी की गई । जिसे देखने के लिए शहर वासी उमड़ पड़े । इस कार्यक्रम के प्रभार सहयोगी जीवन बंजारा तथा हनुमानप्रसाद दवे थे ।
इस अवसर पर पालिका कनिष्ठ अभियंता प्रेमाराम चौधरी, रमेश शर्मा, मानाराम चौधरी, अक्षय बोहरा, ओमप्रकाश खेतावत, सरोज बाफना, सुमेरमल बाफना, श्याम खेतावत, श्रवणसिंह राव, नरपतसिंह राव, हकसिंह राव, पारस मोदी, श्रवण वैष्णव, श्रवण सोनगरा, दिनेश जोशी, जितेन्द्र शर्मा, शंकरलाल सोलंकी, मुकेश चौहान, किशोर जीनगर, भवसिंह राव, गुमानसिंह गुन्दाऊ, रघुनाथ विश्नोई, सतीश सैन, पृथ्वीराज फुलवरिया, रमेश मंडा, दिनेश विश्नोई, मुकेश शर्मा, संजय जोशी, खुमाराम, सुरेश विश्नोई, किशनाराम माली, मीठालाल सुन्देशा, रमेश जीनगर, नगरपालिका, पंचायत समिति, पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित शहर के कई गण मान्य लोग उपस्थित थे । भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा द्वारा सेल्फी पॉइंट भी लगाये गये हैं । जो शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें