Jalore Mahotsav 2024 जालोर महोत्सव : जालोर की जनता द्वारा, जालोर की जनता के लिए आयोजन : गर्ग : JALORE NEWS
Colorful-start-of-Jalore-Mahotsav-2024-with-procession |
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अयोध्याधाम की कथा का भी दर्शकों ने उठाया लुत्फ - The audience also enjoyed the story of Ayodhyadham along with cultural programs.
जालोर ( 10 फरवरी 2024 ) जालोर महोत्सव 2024 का शनिवार को शोभा यात्रा के साथ रंगारंग आगाज हुआ l हनुमानशाला स्कूल से शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ रवाना हुई l
समन्वयक रवि सोलंकी ने बताया कि जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने स्वागत उद्बोधन एवं महोत्सव के आयोजन की रूपरेखा के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जालोर महोत्सव Jalore Mahotsav 2024 के कार्यक्रमों उत्साहपूर्वक भाग लेने की बात कही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने उद्घाटन के मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि जालोर महोत्सव के द्वारा जालोर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक ख्याति देश-विदेश में बढ़ी है। यह महोत्सव जालोर Jalore Mahotsav 2024 की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका देता है। उन्होंने कहा कि देशभर में अनेक महोत्सवों का आयोजन होता हैं किन्तु जालोर महोत्सव Jalore Mahotsav 2024 में जालोर की जनता द्वारा महोत्सव का आयोजन करना अनूठा है। उन्होंने जालोर महोत्सव के माध्यम से जालोर के खेसला उद्योग, जूती उद्योग, ग्रेनाइट उद्योग सहित स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित किये जाने की बात कही।
मुख्य सचेतक ने कहा कि जालोर जिला ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक रूप से समृद्धशाली रहा है। हम सबको मिलकर जालोर महोत्सव Jalore Mahotsav 2024 को विश्व के पर्यटन मानचित्र में स्थापित करने के लिए विशेष प्रयास करने चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार एवं पर्यटन विभाग द्वारा हरसंभव सहयोग देने की बात कही।
जालोर महोत्सव Jalore Mahotsav 2024 के उद्घाटन समारोह पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर जालोर की विद्यार्थियों ने ‘‘स्वर्णगिरी का कण-कण बोला जय जालोर-जय जालोर.......’’ व ‘‘पधारो म्हारे देश......’’ पर राजस्थानी लोक संस्कृति पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी वही सेन्ट पॉल स्कूल की छात्राओं ने राजस्थानी घुमर नृत्य पर सामूहिक नृत्य किया। कार्यक्रम के दौरान नॉर्थ कल्चर जोन से आए पंजाबी कलाकारों ने भांगड़ा नृत्य की प्रस्तुति दी। अतिथियों ने ध्वजारोहण कर तीन दिवसीय जालोर महोत्सव का विधिवत् शुभारंभ किया।
( जालोर की जनता के लिए आयोजन : गर्ग : JALORE NEWS https://youtu.be/Sz86xrT6TRE
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अयोध्याधाम की कथा का भी दर्शकों ने उठाया लुत्फ
👇👇👇
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद )
कला मण्डप एवं विकसित भारत संकल्प प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन
उद्घाटन समारोह के पश्चात् अतिथियों ने कला मण्ण्डल एवं विकसित भारत संकल्प प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन कर विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग कलाकार देवेन ओझा से बातचीक कर उनके द्वारा बनाए गए स्कैच व आर्ट की सराहना की।
इसी प्रकार जिले के आहोर, सायला व भीनमाल सहित सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर भी जालोर महोत्सव Jalore Mahotsav 2024 पर विभिन्न कार्यक्रमों को समारोहपूर्वक आयोजन हुआ। स्टेडियम प्रागंण के नटराज मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्टेडियम प्रांगण में बनाये गये अलग अलग मैदानो पर खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।रवानगी के समय जालोर विधायक और विधानसभा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के साथ कलेक्टर निशांत जैन,प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांशुसिंह, एडीएम शिवचरण मीणा, उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी, जालोर विकास समिति सचिव मोहन पाराशर, वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन व्यास , सभापति गोविंद टांक, उप सभापति अंबालाल व्यास, जालोर प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित, जिला समन्वयक रतन सुथार , भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश सोलंकी, सहित महोत्सव से जुड़े पदाधिकारियों एवम गणमान्य नागरिक पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए l
हनुमानशाला स्कूल से रवाना होकर शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए स्टेडियम परिसर पहुंची l इस दौरान सजाई गई विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रही l शोभायात्रा का मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया l
ध्वज फहराकर किया शुभारंभ
महोत्सव मीडिया प्रवक्ता सुदर्शन व्यास ने बताया कि शोभायात्रा के स्टेडियम परिसर पहुंचने के बाद आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने महोत्सव ध्वज फहराकर महोत्सव का शुभारंभ किया l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गर्ग ने कहा कि यह ऐसा महोत्सव है जो जालोर जनता का है और जिसका आयोजन भी जनता ही करती है l प्रशासन का भी उसमें पूरा सहयोग रहता है l विकास समिति सचिव मोहन पाराशर ने महोत्सव का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए रूपरेखा के बारे में जानकारी दी l उद्घाटन सत्र के समन्वयक के रूप में अचल सिंह परिहार एवम हीरा राम देवासी रहे l मंच संचालन नरपत आर्य, निशा कुट्टी, नूर मोहम्मद, मांगीलाल गुर्जर ने किया।
कामना एंड ग्रुप रहा समूह नृत्य में प्रथम
सह समन्वयक दिलीप भट्ट ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वयक महेश भट्ट एवम सुषमा चतुर्वेदी के निर्देशन में आयोजित समूह नृत्य में कामना एंड ग्रुप प्रथम, मनीषा कुमारी एंड ग्रुप द्वितीय तथा संजना एंड ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा l प्रतियोगिता में शैलजा माथुर, श्वेता आचार्य और यशवंत मेवाड़ा ने निर्णायक की भूमिका निभाई l इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर परिषद पार्षद दिनेश महावार, राजेंद्र टांक मौजूद थे। मंच संचालन निशा कुट्टी, प्रमोद वैष्णव ने किया।
पर्णीन काला एकल गायन में रहे प्रथम
प्रवक्ता व्यास ने बताया कि एकल गायन जूनियर में प्रतिभागी पर्णीन काला प्रथम स्थान, रणवीरसिंह गोयल द्वितीय तथा तृतीय स्थान मान्या बत्रा पर रहे। प्रतियोगिता में मयूर रामावत, मांगीलाल और मुकेश कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। एकल गायन जूनियर में रणवीरसिंह के गायन के दौरान दर्शक जय श्री राम के नारे लगाते दिखे। इस मौके पर मुख्य अतिथि मंजू भूतड़ा मौजूद थे। मंच संचालन मांगीलाल गुर्जर ने किया।
बॉडी बिल्डिंग में हार्दिक पंचारिया रहे प्रथम
प्रवक्ता व्यास ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग समन्वयक हिनल व्यास एवम मोजिद मालिक के निर्देशन में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। बॉडी बिल्डिंग में प्रथम स्थान हार्दिक पंचारिया , द्वितीय स्थान नरेंद्र तथा बेस्ट मस्कुलर भूपेंद्र एवम बेस्ट पोजिंग विनोद कुमावत रहे। प्रतियोगिता में कुलदीप परिहार, नासिर हुसैन, बलविंदर सिंह और साजिद खान में निर्णायक की भूमिका निभाई। मंच संचालन नूर मोहम्मद ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जालोर तहसीलदार डॉ. हंसराज राठौड़ मौजूद थे।
पारंपरिक खेलों में दिखा प्रतिभागियों का उत्साह
इसी प्रकार सभी पारंपरिक खेलों में भी विभिन्न वर्गों में रोमांचक मुकाबले हुए जिनमें जूनियर और सीनियर वर्ग में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया l समन्वयक जयनारायण परिहार, खेल प्रभारी भागीरथ गर्ग, के एल मिश्रा और पुष्पेंद्र परमार, गणपत सिंह मंडलावत, चंदन सिंह चंपावत, महावीर सिंह मेड़तिया , जयपाल सिंह राणावत के निर्देशन में रोमांचक मुकाबले हुए l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें