विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने किया आहोर में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लोकार्पण - JALORE NEWS
![]() |
MLA-Chhagan-Singh-Rajpurohit-inaugurated-the-Urban-Ayushman-Arogya-Mandir-in-Ahor. |
विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने किया आहोर में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लोकार्पण - JALORE NEWS
जालोर ( 23 फरवरी 2024 ) JALORE NEWS शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के माध्यम से जिले में शहरी क्षेत्र की वंचित आबादी हेतु बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं की पंहुच बनाने लिए आहोर शहरी क्षेत्र में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रमाशंकर भारती ने बताया कि आहोर शहरी क्षेत्र की वंचित आबादी हेतु बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्वेश्य से शुक्रवार को शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभांरभ किया गया। शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लोकार्पण माननीय आहोर विघायक छगन सिंह राजपुरोहित द्वारा किया गया। आहोर के शहरी क्षेत्र के निवासीयों को विभाग की समस्त योजनाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं से लाभांवित करने के लिए शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में समय समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. भजना राम विश्नोई ने बताया कि शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में नियमित ओपीडी सेवाएं, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के अंतर्गत 8 प्रकार की निशुल्क जांच, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत 329 प्रकार की निशुल्क दवाईयां, आरसीएच सेवाएें जैसे - किशोर स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण आदि सेवाएं निशुल्क उपलब्ध है। साथ ही गैर संचारी रोगो हाइपरटेंशन, डायबिटिज, आदि की स्क्रीनिंग एवं गंभीर रोगीयों के लिए रैफरल सेवाएं निशुल्क उपलब्ध रहेगी।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पुरणमल मुणोत ने बताया कि शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर से आहोर शहरी क्षेत्र के वार्ड न. 1 से 5 तक की प्रमुख बस्तीयां जैसे भीलों का वास, दमामीयों का वास, हरिजनों का वास, माधोपुरा आदि इलाकों के निवासीयां को उनके निवास स्थान के नजदिक निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर चेयरमैन नगर पालिका सूजाराम प्रजापत, तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, मंडल अध्यक्ष भाजपा हकमाराम प्रजापत, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा गेनाराम मेघवाल, अध्यक्ष कोऑपरेटिव बैंक सूर्यवीर सिंह नीम्बला, सरपंच अजीतपुरा किशोर सिंह, शंकर दान चारण सनवाड़ा, अध्यक्ष एससी मोर्चा कानाराम दमामी, हिमताराम मेघवाल, जेठुसिंह मांगलिया, बिशन सिंह, अमृत दमामी, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक हरफूल घिंटाला, रमेश पन्नु, पुखराज कलावंत, सिनियर नर्सिंग ऑफिसर बाबुलाल, संजय सोनी, फुलाराम,गौतम समेत कई जन मौजुद थें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें