रामलाल गांधी मेहता मालवा जीवदया रत्न से सम्मानित BHINMAL NEWS
Ramlal-Gandhi-Mehta-Malwa-honored-with-Jeevdaya-Ratna |
रामलाल गांधी मेहता मालवा जीवदया रत्न से सम्मानित BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 24 फरवरी 2024 ) BHINMAL NEWS दानवीरों की धरती के सपूत, मारवाड़ के वीर व जैन समाज के अनमोल रत्न, समाज शिरोमणि दानवीर भामाशाह रामलाल फूलचंद गांधी मेहता को एक सादे समारोह में सम्मानित किया गया।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम में आस्था रोटी बैंक इंदौर के संचालक अनिल जैन ने महंत शिवगिरी भाडू मठ के मुख्य आतिथ्य में अभिनंदन पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर गांधी मेहता को मालवा जीव दया रत्न सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। रामलाल गांधी मेहता की इस उपलब्धि पर अनेक लोगों ने उन्हें बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।
इसी कड़ी में महावीर स्वामी जैन मंदिर के न्यासी, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी ने भी बधाई देते हुए मुक पशुओं की सेवा करने की बात कही।
रामलाल गांधी मेहता को अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी ने भी बधाइयां दी।इस अवसर पर अमृतमल संघवी, घेवरचंद, चंदनमल संघवी, मांगीलाल गांधी मेहता, मनोज डोडिया गांधी, बाबूलाल, प्रकाशमल सहित कई बंधुओं ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें