विद्यालय जालौर के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर समां बांधा - JALORE NEWS
![]() |
Students-graced-the-annual-function-of-Jalore-school-by-giving-spectacular-presentations. |
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालौर के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर समां बांधा - JALORE NEWS
जालोर ( 15 फरवरी 2024 ) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालौर का वार्षिकोत्सव स्थानीय विद्यालय परिसर में एडवोकेट मधुसूदन व्यास के मुख्य अतिथि तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
संस्था प्रधान चैनकरण करणोत ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का माल्यार्पण साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया । सांस्कृतिक प्रभारी प्रियंका शर्मा के निर्देशन में रवीना कुमारी ने सरस्वती वंदना, उर्मिला और पार्टी ने स्वागत नृत्य, विनीता एंड पार्टी ने देशभक्ति पैरोडी में नए भारत का चेहरा , डिंपल एण्ड पार्टी ने चाइल्ड लेबर थीम पर नृत्य , उज्जवल एंड पार्टी ने एग्जाम टाइम पर हास्य नाटिका, भावेश कुमार ने पारंपरिक गैर नृत्य, उपाचार्य राजेंद्र सिंह एवं छात्रों ने खाली डब्बा खाली बोतल गीत पर हास्य एक्ट , रवीना कुसुुम दिव्या सोनी पार्टी ने योग प्रदर्शन , मीना कुमारी ने लोक नृत्य कालियो कूद पड्यो मेला में गीत पर नृत्य , तनु एंड पार्टी ने योद्धा बन गई मैं गीत पर नृत्य , रंजन पार्टी ने देश रंगीला मेरा देश रंगीला, अरबाज ने एकल नृत्य कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले गीत पर शानदार प्रस्तुतियां देकर समां बांधा।
इस अवसर पर संस्था प्रधान चैैनकरण करणोत ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की आयोजित गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मधुसूदन व्यास ने कहा कि आज के शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी शिक्षकों को बधाई । उन्होंने कहा कि अगर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को आज अपने माता-पिता से संस्कार मिल जाए तो , यह बच्चे दुनिया के लिए प्रेरणा बन सकते हैं। बच्चों की शिक्षा का कार्य आज हमारे सरकारी स्कूलों के अध्यापक बेखुबी से करवा रहे हैं। हो सकता है कोई विद्यार्थी पढ़ाई में औसत अंकों से पास हो परंतु यदि उन्हें संस्कार और आदर्शों का सहारा मिल जाए तो ये कामयाबी का इतिहास लिख सकते हैं।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा ने कहा कि आज का कार्यक्रम वास्तव में काबिले तारीफ है एवं प्रेरणादायक रहा । इसके लिए विद्यालय के शिक्षकों को बहुत-बहुत बधाई । उन्होंने कहा कि अभिभावकगण सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का हौसला बढ़ायें। बच्चों को बहुमुखी प्रतिभाशाली बनाने के लिए शिक्षकों का साथ दें । विद्यार्थी के माता-पिता और शिक्षकों के तालमेल से ही उसके जीवन का सफलतम निर्माण हो सकता है ।
इस अवसर पर सेवानिवृत्ति अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के पूर्व छात्र होने के नाते इसके विकास हेतु तत्पर रहने हेतु सहयोग का आश्वासन दिया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 5000 रूपये की राशि देने की घोषणा की। वहीं पार्षद राजेंद्र टांक ने छात्रों के अल्पाहार के लिए 5000 रुपये की राशि भेंट की।
इस अवसर पर विद्यालय के उपाचार्य सरताज खान की ओर से अपने माता-पिता स्वर्गीय रसीदा हाजी शमशेर खान हब्शी की स्मृति में पुरस्कार भेंट किए गए ।
इस अवसर पर डाॅ जोयब, भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष केशव व्यास, पार्षद राजेंद्र टांक , दिनेश महावर, कर्मचारी नेता दलपत सिंह आर्य , शिक्षक नेता शैतान सिंह जी राजपुरोहित , मुख्य शिक्षा अधिकारी कस्तूराराम बामणिया , प्रधानाचार्य शांतिलाल दवे, पूर्व पार्षद अमन मेहता का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता दिव्या सोनी, कांस्य पदक विजेता कुसुम सुथार, वैशाली एवं वुशू खेेल प्रशिक्षक देवेश आर्य तथा राज्य स्तर पदक विजेता उज्जवल सिंह , विनोद राठौर , यश गहलोत एवं सह शैक्षिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तथा गत वर्ष के कक्षा टॉपर का पुरस्कार प्रदानकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन राजेंद्र सिंह काबाबत ने किया। इस अवसर पर उप आचार्य सरताज खान, मुकेश चौधरी, प्रियंका शर्मा, चंपालाल खत्री, सांंवलाराम, शंकरलाल परमार , जयप्रकाश पणिया , राजू शेख, कांतिलाल पुरोहित, ललित सुरियाल, हिदायत खान , शबाना शेख, अमिता सैनी, रेखा ओझा, नथाराम भाटी, भानु प्रकाश दवे , संतोष परमार तौसीफ अली ,सलीम खान संजय सिंह, गोपाल खत्री , मुनीराम शर्मा ,विकास अरोड़ा सहित अभिभावक अध्यापक गण उपस्थित थे।-
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें