सांचौर जिला पुलिस महकमे में एक बार फिर से तबादला , करीब 7 पदों पर लगाया - SANCHORE NEWS
![]() |
Transferred-once-again-in-Sanchore-District-Police-Department-posted-on-about-7-posts |
सांचौर जिला पुलिस महकमे में एक बार फिर से तबादला , करीब 7 पदों पर लगाया - SANCHORE NEWS
सांचौर ( 27 फरवरी 2024 ) सांचोर जिला में एक बार फिर से तबादला किया गया है और अन्य जिलों से स्थानांतरित होकर आए पुलिस अधिकारियों के पदस्थापन आदेश जारी 3 पुलिस निरीक्षक व 4 पुलिस उप निरीक्षक का किया पदस्थापन, सुरेश चौधरी थानाधिकारी सांचोर, देवीदान बारहठ थानाधिकारी रानीवाड़ा, हुकमाराम संचित निरीक्षक पुलिस लाइन, अमृतलाल प्रभारी यातायात।
निम्नांकित निरीक्षक पुलिस उप निरीक्षक के स्थानान्तरण/पदस्थापन प्रशासकीय आधार पर उनके नाम के सामने अंकित स्थान पर तुरन्त प्रभाव से किये जाते है:- लोकसभा चुनाव के लिए राज्य सरकारों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश ।
ऐसे जिला निर्वाचन अधिकारी जो पिछले 4 साल में 3 साल एक ही जगह रहे हो, उनका ट्रांसफर करने के राज्य सरकारों को दिए निर्देश,
RO, ARO, रेंज ADJ, IG, DIG, SSP, एडिशनल SP, DSP, और सर्कल अधिकारीयों के लिए यही निर्देश जारी, मुख्य सचिवों और DGP को इसकी अनुपपालन सुनिश्चित करने के निर्देश
सांचौर पुलिस महकमे में 24 घंटे के बाद में एक बार फिर से फैरबदल अन्य जिलों से स्थानांतरित होकर आए पुलिस अधिकारियों के पदस्थापन आदेश जारी 3 पुलिस निरीक्षक व 4 पुलिस उप निरीक्षक का किया पदस्थापन, सुरेश चौधरी थानाधिकारी सांचोर, देवीदान बारहठ थानाधिकारी रानीवाड़ा, हुकमाराम संचित निरीक्षक पुलिस लाइन, अमृतलाल प्रभारी यातायात, गंगाप्रसाद थाना सांचौर, नेमाराम अपराध शाखा, मीनाक्षी मालवीय थाना सांचौर में किया तबादला ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें