नवनियुक्त जिला कलेक्टर पूजा कुमारी पार्थ द्वारा पदभार ग्रहण करने पर स्वागत किया - JALORE NEWS
Welcome-to-newly-appointed-District-Collector-Pooja-Kumari-Partha-on-assuming-charge. |
नवनियुक्त जिला कलेक्टर पूजा कुमारी पार्थ द्वारा पदभार ग्रहण करने पर स्वागत स्वागत किया - JALORE NEWS
जालोर ( 15 फरवरी 2024 ) JALORE NEWS एकलव्य फाउंडेशन जालौर की ओर से गुरुवार को नवनियुक्त जिला कलेक्टर पूजा कुमारी पार्थ द्वारा पदभार ग्रहण करने पर स्वागत कर अभिनंदन किया गया ।
एकलव्य फाउंडेशन के वरिष्ठ सलाहकार सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान ने बताया कि सांचौर जिले से स्थांतरित होकर जालौर जिला कलेक्टर के पद पर पूजा पार्थ द्वारा गुरुवार को पद ग्रहण करने पर एकलव्य फाउंडेशन के पदाधिकारीयो ने स्वागत कर एकलव्य फाउंडेशन द्वारा संचालित अपनी पाठशाला में पढ़ने वाले गरीब घुमंतू बच्चों के शिक्षा के बारे में अवगत करवाया वहीं जिला कलेक्टर ने एकलव्य फाउंडेशन द्वारा संचालित अपनी पाठशाला को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
इस दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष पीबी सैन, सचिव व अपनी पाठशाला के संचालक भरत कुमार जीनगर, प्रवीण कुमार ऐडवोकेट, मनहोर लाल मोजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें