महाविद्यालय कि 7 सूत्री मांगों को लेकर छात्राओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा - JALORE NEWS
The-students-submitted-a-memorandum-to-the-principal-regarding-the-7-point-demands-of-the-college. |
महाविद्यालय कि 7 सूत्री मांगों को लेकर छात्राओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा - JALORE NEWS
जालोर ( 1 फरवरी 2024 ) जालोर शहर में महाविद्यालय में शिक्षा का माहौल कहीं नजर नहीं आ रहा हैं जिससे विद्यार्थियों की शिक्षण गतिविधियों में भारी गिरावट आ रही हैं। उपरोक्त समस्या के निदान हेतु शिक्षण व्यवस्था सुदृढ की जावें जिस हेतु निम्न सुझाव एवं मांगे महाविद्यालय के समाने रखे छात्र नेता रूपेंद्र सिंह सामुजा ने बताया कि निम्न मांगे है
1. लाईब्रेरी से किताबें जल्द से जल्द जारी करावें। अनावश्यक समय की बरबादी से छात्रों में अध्ययन की रूची समाप्त हो जाती है एवं वे अपने समय का सदुपयोग नहीं कर पाते हैं।
2. महाविद्यालय में बेतरतीब पार्किंग व्यवस्था है जिससे हादसे होने की आशंकाएं रहती हैं व माहोल खराब होता है इसलिए पार्किंग स्थल को व्यवस्थित किया जावें।
3. छात्र व छात्राओं के लिए शौचालय की सम्पूर्ण व्यवस्था होना अति आवश्यक हैं।
4. कैन्टिन का टेण्डर करवा कर उसे सुचारू रूप से संचालित किया जावे ताकी छात्र छात्राऐं महाविद्यालय परिसर में ही रहें, खाने पीने हेतु बाहर न जावें ।
5. व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भरा जावें ताकी कक्षा नियमित रूप से संचालित हो सकें। बिना शिक्षकों के शिक्षण व्यवस्था कभी भी पूर्ण नहीं हो पायेगी।
6. महाविद्यालय की ऑन लाईन साईट व अन्य साईटों पर केवल पी.जी. कॉलेज ही दर्शाया जाता है जिसे सही करते हुए वीर वीरमदेव महाविद्यालय करवाया जावें।
7. महाविद्यालय स्तर पर कैरियर गाईडंस को लेकर सेमिनार का आयोजन किया जावें ताकी छात्र छात्रायें अपने भविष्य को लेकर जागरूक हो सकें।
प्राचार्य अर्जुन सिंह उज्जवल ने लिखित में आश्वासन दिया की जल्द से जल्द मांगे पूरी की जयगी
रेखा सरोज कमलेश लक्ष्मण सिंह ऋषपाल सिंह पुष्पेन्द्र सिंह हरी सिंह कल्पेश आदि उपस्तिथि रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें