जालोर एसपी श्यामसिंह की स्थान पर जालोर में एसपी ज्ञानचंद यादव को लगाया , एसपी ज्ञानचंद यादव कौन है जानें - JALORE NEWS
Jalore-SP-Gyanchand-Yadav-was-appointed-in-place-of-SP-Shyam-Singh |
जालोर एसपी श्यामसिंह की स्थान पर जालोर में एसपी ज्ञानचंद यादव को लगाया , एसपी ज्ञानचंद यादव कौन है जानें - JALORE NEWS
जालोर ( 23 फरवरी 2024 ) JALORE NEWS जालोर-राज्य सरकार ने देर रात को 24 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। जिसमें जालोर एसपी श्यामसिंह का 7 दिन बाद फिर तबादला किया है। मंगलवार की शाम को श्यामसिंह ने जालोर में किया था पदभार ग्रहण अब जालोर में एसपी ज्ञानचंद यादव को लगाया है।
भजनलाल सरकार ने गुरुवार की रात को राज्य के पुलिस महकमे बड़ा फिर बदल करते हुए 24 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जिसमें 7 दिन पहले आई लिस्ट में भीलवाड़ा के एसपी श्यामसिंह को जालोर एसपी के पद पर नियुक्त किया था।
जिसके बाद उन्होंने मंगलवार की शाम करीब 5 बजे पदभार ग्रहण किया था। और अब गुरुवार की रात को सरकार ने फिर से श्यामसिंह का ट्रांसफर कर डूंगरपुर लगा दिया।
अब होगा नए एसपी ज्ञानचंद यादव
अब जालोर के नए एसपी होंगे ज्ञानचंद यादव ज्ञानचंद यादव की भी झुंझुनूं से 7 दिन बाद फिर ट्रांसफर कर जालोर एसीपी के पद पर नियुक्त किया है। यादव मूलरुप से नीमकाथाना के डाबला के रहने वाले हैं। जून 2022 में आईपीएस के रूप में प्रमोट हुए थे। ज्ञानचंद की एसपी के रूप में यह दूसरी पोस्टिंग हैं।
जयपुर शहर एसीपी से बनाया गया है झुंझनू का पुलिस कप्तान
मूलतः डाबला नीमकाथाना के रहने वाले आईपीएस ज्ञानचंद यादव प्रमोटी आईपीएस हैं, वे 1997 बैच के आरपीएस हैं। जून 2022 में सरकार ने उन्हें आईपीएस के पद पर प्रमोट किया था। आईपीएस के रूप में यह उनका तीसरा जिला होगा।
सीकर व चूरू के एसपी भी बदले गए।जालोर के नए SP होंगे ज्ञानचंद यादव एसपी श्याम सिंह को भेजा डूंगरपुर
पूर्व में सेवा दे चुके हैं ज्ञानचंद अब जालोर के नए एसपी होंगे ज्ञानचंद यादव ज्ञानचंद यादव की भी झुंझुनूं से 7 दिन बाद फिर ट्रांसफर कर जालोर एसीपी के पद पर नियुक्त किया है। इस पहले भी पूर्व में दो साल तक सेवा दे चुके हैं वहां पूर्व में जालोर जिले के भीनमाल शहर में सीओ भीनमाल जिला जालोर सन् 19 मार्च 2000 से लेकर 23 सितंबर 2002 तक सेवा दे चुके हैं उसके बाद में तबादला कर बालोतरा जिला बाडमेर में सीओ के पद पर कार्यरत लगाया गया था। जिस समय भीनमाल में सीओ के पद पर लगाया था उस समय में इनकी तीसरी पोस्टिंग थीं। और अब तक कुल 28 बार ट्रांसफर हो चुका है। पूर्व में सीओ भीनमाल के पद के बाद एक बार फिर से जालोर जिला में एसपी के पद पर कार्यरत के रूप में सेवा दे गए।
जालोर जिला के नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के मोबाइल नंबर क्या है - What is the mobile number of newly appointed District Superintendent of Police of Jalore district Gyan Chand Yadav? देखिए मोबाईल नंबर
नाम: श्री ज्ञान चंद यादव
मोबाइल नंबर: 9413344654
ई-मेल: sp.jalore@rajpolice.gov.in
वेब:jalorepolice.rajasthan.gov.in
पद: SUPERINTENDENT OF POLICE (DISTT. HQ.)
विभाग: जिला जालोर
देर रात सरकार ने हटाए 11 जिलों के SP:कुल 24 आईपीएस के ट्रांसफर; कई अधिकारी ऐसे जिनका 7 दिन में दूसरी बार तबादला
राज्य सरकार ने देर रात प्रदेश के 24 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। आईपीएस स्मिता श्रीवास्तव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो-द्वितीय (एसीबी) में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के पद पर लगाया गया है। वहीं, तबादलों में सरकार ने 11 जिलों में एसपी भी बदल हैं।
इनमें से अधिकतर अधिकारियों को 7 दिन में ही बदल दिया है। 16 फरवरी को इन अधिकारियों का ट्रांसफर करके इन्हें नई पोस्टिंग दी गई थी। लेकिन इनका फिर से ट्रांसफर किया गया है।
इनका फिर से ट्रांसफर
तबादलों में सरकार ने 11 जिलों के एसपी बदल दिए हैं। आईपीएस भुवन भूषण यादव को सीकर एसपी, आईपीएस राजन दुष्यंत को एसपी भीलवाड़ा, आईपीएस पूजा अवाना को एसपी फलोदी, आईपीएस विनीत कुमार बंसल को एसपी केकड़ी लगाया गया है।
आईपीएस श्याम सिंह को एसपी डूंगरपुर, आईपीएस नरेन्द्र सिंह को एसपी ब्यावर, आईपीएस अनिल कुमार को सिरोही, आईपीएस ज्ञानचंद्र यादव को जालौर, आईपीएस राजर्षि राज वर्मा को झुंझुनूं, वंदिता राणा को कोटपूतली-बहरोड़ औऱ ज्येष्ठा मैत्रयी को एसपी भिवाड़ी लगाया गया है। इन 11 जिलों में सरकार ने 16 फरवरी को ही पुलिस अधीक्षक बदले थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें