कबड्डी शारीरिक मानसिक दक्षता का खेल है -जोगेश्वर गर्ग - JALORE NEWS
![]() |
Kabaddi-game-is-the-pride-of-India-Dr.-Samarjeet-Singh |
कबड्डी खेल भारत का गौरव है -डॉ समरजीत सिंह - Kabaddi game is the pride of India - Dr. Samarjeet Singh
जालोर ( 17 फरवरी 2024 ) जालोर जिला कबड्डी संघ के सचिव अशोक चौधरी ने बताया की 70 वी राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता पुरुष वर्ग 2024 का विधिवत उद्घाटन के प्रथम चरण में मुख्य अतिथि भीनमाल विधायक डॉ समरजीत सिंह अध्यक्षता राजस्थान राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत विशेष अतिथि भामाशाह छोगाराम देवासी के आतिथ्य में शिवराज स्टेडियम भीनमाल में शुभारंभ हुआ |
राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में राजस्थान प्रदेश के 30 जिलों सहित राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद एवं राजस्थान पुलिस विभाग की टीमों के द्वारा मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी गई राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन के प्रथम चरण में मुख्य अतिथि पद से खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉ समरजीत सिंह विधायक भीनमाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कबड्डी का खेल भारत में हर गांव वह कस्बा में प्राचीन काल से लोकप्रिय एवं हमारा पारम्परिक खेल है जो हमारे हर गांव में खेला जाता है इस खेल के आयोजन में शामिल होने से अपनापन का एहसास होता है तथा हर सम्भव खेलों में सहयोग उनके स्तर से देने की घोषणा की यह कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ समरजीत सिंह एवं राजस्थान राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत ने प्रतियोगिता का विधिवत दीप प्रज्वलित कर कबड्डी मैट के खेल मैदान में पहुंचकर पूजा अर्चना तथा नारियल फोड़कर भूमि पूजन कर प्रतियोगिता के आयोजन का श्री गणेश किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ।
तेजस्वी सिंह गहलोत अध्यक्ष राजस्थान राज्य कबड्डी संघ ने बताया कि कबड्डी में जनार्दन सिंह गहलोत वूमेन लीग युवा कबड्डी सीरीज इंटरनेशनल इनविटेशन सहित कबड्डी में कई खेल सीरीज योजनाएं प्रारंभ होने जा रही है जिससे वर्ष भर कबड्डी की सीरीज आयोजित होती रहेगी
जिससे की खिलाड़ियों को अपना भविष्य सुधारने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा सांयकालीन कालीन कबड्डी प्रतियोगिता के द्वितीय चरण के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार व राजस्थान विधानसभा के मुख्य मुख्य सचेतक गोगेश्वर गर्ग ने खिलाड़ियों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि कबड्डी शारीरिक मानसिक दक्षता का खेल है वर्तमान में कबड्डी खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की खास पहचान बनाई गई है खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह खिलाड़ियों एवं दर्शकों के लिए एक ऐसी कार्य प्रणाली है
जिसमें आयोजन जिले की तरफ से समस्त खिलाड़ियों एवं आमंत्रित अतिथियों के सम्मान में उत्सव आयोजित करने तथा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया जाता है तथा उनमें अनुशासन एवं खेल नियमों के प्रति सम्मान एवं खिलाड़ी की भावना का संचार किया जाता है समारोह का सुंदर आयोजन ही प्रतियोगिता के सुचारू रूप में संचालन का घोतक है कबड्डी हमारे पारंपरिक खेलों का अहम हिस्सा है जिले के खेलों के विकास में हर संभव मदद सहयोग का आश्वासन दिया. द्वितीय चरण की अध्यक्षता राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ के संयुक्त सचिव लाल सिंह सांखला द्वारा की गयी उन्होंने अतिथियों भमाशाहों पत्रकारों प्रशासनिक पुलिस नगरपालिका के विशेष सहयोग के लिए आभार प्रकट किया |
रविवार को राजसमंद वर्सेस बाड़मेर के मध्य तथा झुंझुनू वर्सेस बीकानेर के मध्य उद्घाटन मैच आयोजित किया गया जिसमें राजसमंद ने बाड़मेर को हराकर तथा झुंझुनू ने बीकानेर को हराकर अपने-अपने ग्रुप का पहला मैच जीता तथा अगले दौर में प्रवेश किया इसी तरह सोमवार से प्रातः कालीन कबड्डी महाकुंभ के मुकाबले में टोंक ने चित्तौड़गढ़ को और उदयपुर ने सिरोही को तथा सवाई माधोपुर में सीकर को भरतपुर ने पाली को जैसलमेर ने भीलवाड़ा को हनुमानगढ़ ने बारां को तथा जोधपुर ने जालोर को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने धौलपुर को नागौर ने कोटा को हराकर अगले द्दौर में प्रवेश किया |
इस अवसर पर नेमीचंद गुर्जर कृपाशंकर शर्मा माया जांगिड़ शैलेन्द्र सिंह सांखला चन्दन सिंह भाटी नरेंद्र सुमरिवार सीपीजोशी गुमान सिंह परमार नाथू सोलंकी भगीरथगर्ग सोहन लाल चौधरी सहित राजस्थान राज्य कबड्डी संघ के पदाधिकारी राजस्थान हर जिलों के सचिव अध्यक्ष सहित नगर के हजारों कबड्डी खेल के खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया |
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें