70 वीं राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता पुरुष वर्ग का हुआ आयोजन - BHINMAL NEWS
70th-state-level-senior-kabaddi-competition-men-s-category-organized |
70 वीं राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता पुरुष वर्ग का हुआ आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 28 फरवरी 2024 ) स्थानीय शिवराज स्टेडियम में 25 से 28 फ़रवरी तक स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जालोर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष टी आर जाखड़ ने बताया कि 70 वीं राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता पुरुष वर्ग का विधिवत उद्घाटन प्रथम चरण में मुख्य अतिथि विधायक डॉ समरजीतसिंह, अध्यक्षता राजस्थान राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वीसिंह गहलोत विशेष अतिथि एवं मुख्य भामाशाह छोगाराम देवासी के आतिथ्य में किया गया । राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में राजस्थान प्रदेश के 30 जिलों सहित राजस्थान पुलिस टीम ने भाग लिया ।
मुख्य अतिथि डॉ समरजीतसिंह विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि कबड्डी का खेल भारत में हर गांव वह कस्बा में प्राचीन काल से लोकप्रिय एवं हमारा पारम्परिक खेल है, जो हमारे हर गांव में खेला जाता है । इस खेल के आयोजन में शामिल होने से अपनापन का अहसास हुआ । सांयकालीन कबड्डी प्रतियोगिता के द्वितीय चरण के मुख्य अतिथि मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग मुख्य संचेतक ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया । इस अवसर पर गर्ग ने कहा कि कबड्डी खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की खास पहचान बनाई हुई है ।
कबड्डी हमारे पारंपरिक खेलों का अहम हिस्सा है । रात्रि को एक शाम कबड्डी के नाम भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में चचे ख़ान म्यूजिकल पार्टी पर कालबेलिया नृत्य व सुप्रसिद्ध गैर नृत्य आहोर, मारवाड़ी घूमर ने खिलाड़ियों का मन मोह लिया । अगले चरण में खेल मंत्री मुख्य अतिथि कृष्णकुमार बिश्नोई, लालसिंह साँखला सचिव के साथ मैदान में पहुँच खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन कर राजस्थान को नेशनल में चेम्पियंशिन बनने की शुभकामनाएँ दी । समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पुराराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में साथ ही नरेंद्र समरपाल सचिव कबड्डी संघ राजस्थान व रमेश पुरोहित भाजपा नेता के साथ समापन हुआ । फाइनल मुक़ाबला जयपुर एवं राजस्थान पुलिस के बीच हुआ । जिसमें जयपुर विजेता रही ।
इसी बीच सचिव जालोर ज़िला कबड्डी संघ अशोक चौधरी ने अतिथियों, भामाशाहों, पत्रकारों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस एवं नगरपालिका के विशेष सहयोग के लिए आभार प्रकट किया । इस अवसर पर उपाध्यक्ष एडवोकेट श्रवण ढाका ने कबड्डी के इंटरनेशनल खिलाड़ी जय भगवान, प्रदीप, भुवनेश्वर, कमलेश सभी का आभार व्यक्त किया । ढाका ने कहा कि स्थानीय दर्शकों में जोश था और दिन भर दर्शकों का जमावड़ा रहा ।
इस अवसर पर सरंक्षक पुखराज चौधरी, राजस्थान कोषाध्यक्ष सीपी जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष सोहनलाल, एडवोकेट श्रवण ढाका, उपाध्यक्ष जवानाराम चौधरी, गुमानसिंह, अर्जुनसिंह, सुनील कमांडो, अतिथि, निर्णायक और बड़ी संख्या में दर्शक मोजूद रहे । पीटीआई रामलाल बिश्नोई ने बताया कि राजसमंद एवं बाड़मेर के मध्य तथा झुंझुनू एवं बीकानेर के मध्य उद्घाटन मैच आयोजित किया गया । जिसमें राजसमंद ने बाड़मेर को हराकर तथा झुंझुनू ने बीकानेर को हराकर अपने-अपने ग्रुप का पहला मैच जीता । कबड्डी महाकुंभ के मुकाबले में टोंक ने चित्तौड़गढ़ को और उदयपुर ने सिरोही को तथा सवाई माधोपुर ने सीकर को, भरतपुर ने पाली को, जैसलमेर ने भीलवाड़ा को, हनुमानगढ़ ने बारां को तथा जोधपुर ने जालोर को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने धौलपुर को, नागौर ने कोटा को हराकर अगले द्दौर में प्रवेश किया । इसी क्रम में नेमीचंद गुर्जर, कृपाशंकर शर्मा, माया जांगिड़, शैलेन्द्रसिंह सांखला, चन्दनसिंह भाटी, नाथू सोलंकी, भगीरथ गर्ग सहित राजस्थान राज्य कबड्डी संघ के पदाधिकारी, कबड्डी के खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें