Valentine Day 2024: फरवरी महीना क्यों खास है , फरवरी में ही क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे, जानिए 14 फरवरी का इतिहास
Valentine-Day-2024-history |
Valentine Day 2024: फरवरी महीना क्यों खास है , फरवरी में ही क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे, जानिए 14 फरवरी का इतिहास
Valentine Day 2024 : फरवरी प्यार का महीना है। इस महीने का इंतजार सालभर आशिकों को रहता है। किसी को पसंद करते हैं और उन्हें दिल की बात कहना चाहते हों या प्यार के इजहार के लिए किसी खास मौके की तलाश में हो या अपने साथी के साथ कुछ प्यार भरे लम्हें बिताने के लिए मौके के इंतजार में हों, फरवरी का महीना बेहद उपयुक्त रहेगा। इस महीने आप दोस्ती के रिश्ते को एक पड़ाव आगे बढ़ा सकते हैं। अपने साथी के साथ रिश्ते को अधिक गहरा बना सकते हैं। कपल्स के जीवन में निरसता आ गई हो तो उसी उत्सुकता को दोबारा ला सकते हैं, क्योंकि फरवरी माह में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। यह दिन प्यार करने वालों के लिए त्योहार की तरह होता है। लेकिन फरवरी में ही वैलेंटाइन डे क्यों मनाते हैं। 14 फरवरी का इतिहास क्या है, और वैलेंटाइन डे मनाने की शुरुआत किसने और कब की थी?, वैलेंटाइन डे से जुड़े सभी सवालों के जवाब अगली स्लाइड्स में मिल जाएंगे।
आखिर फरवरी कैसे बन गया प्यार का महीना
यूं तो सालभर कई मौसम आते हैं और कई महीने बदलते हैं लेकिन फरवरी की बात थोड़ी अलग है। ना सिर्फ वैलेंटाइन डे बल्कि इस पूरीा महीने को प्यार का महीना कहा जाता है। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों है? ऐसा ही एक प्रश्न हमारे मन में भी आया जिसके बाद हमने इस विषय के गहराई में जाने की कोशिश की। चलिए जानते हैं कि आखिर क्यों फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है।
पूरे महीने बांटा जाता है प्यार
फरवरी के पूरे महीने के दौरान लोग एक दूसरे से प्यार बांटते हैं। 7 फरवरी को रोज डे, 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 तारीख को टेडी डे, 12 तारीख को किस डे, 13 तारीख को हग डे और 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है। यह तारीखें साफ कर देती हैं कि इस पूरे महीने प्यार को सेलिब्रेट किया जाता है।
वेलेंटाइन डे का होना है एक वजह
14 फरवरी के दिन ही वेलेंटाइन डे मनाया जाता है जो प्यार का दिन माना जाता है। ऐसे में ये भी एक वजह है कि हम लोग क्यों फरवरी को प्यार का महीना माना जाता है।
Valentine's Day 2021: जानें क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे, क्या है इसका इतिहास
कहा जाता है कि प्यार करने और प्यार का इजहार करने के लिए किसी विशेष दिन की जरूरत नहीं होती है। किसी भी दिन अपने मन की बात अपने चाहने वाले के सामने रखी जा सकती है। फिर भला वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है? क्यों ऐसा माना जाता है कि प्यार के लिए ये विशेष दिन बहुत ज्यादा मायने रखता है? वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को पूरे विश्व में प्यार के दिन के रूप में मनाया जाता है।
ऐसा कहा जाता है कि इस दिन सभी को अपने दिल की बात अपने चाहने वाले के सामने जरूर रखनी चाहिए। आखिर कब से वैलेंटाइन डे की शुरुआत हुई और क्यों भारत में भी ये प्यार का दिन मनाया जाने लगा ? आइये जानें इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य।
कब मनाया जाता है
वैलेंटाइन डे हर साल14 फरवरी को होता है। पूरी दुनिया भर में, कैंडी, फूलों और उपहारों का आदान-प्रदान सभी प्रियजनों के बीच सेंट वैलेंटाइनके नाम से किया जाता है। लेकिन यह रहस्यमय संत कौन हैंऔर ये परंपराएं कहां से आईं? इसके बारे में इस लेख में जानते हैं।
वैलेंटाइन डे का इतिहास
वैलेंटाइन डे का इतिहास और इसके संरक्षक संत की कहानी थोड़े रहस्यों से भरी है। हम जानते हैं कि फरवरी का महीना लंबे समय से रोमांस के महीने के रूप में मनाया जाता रहा है और वैलेंटाइन डे मनाने के पीछे ईसाई और प्राचीन रोमन परंपरा दोनों ही शामिल हैं। लेकिन संत वेलेंटाइन कौन थे और वह इस प्राचीन संस्कार से कैसे जुड़े? कैथोलिक चर्च वैलेंटाइननाम के कम से कम तीन अलग-अलग संतों के बारे में बात करते हैं। एक लीजेंड के अनुसार वैलेंटाइन एक पादरी था जो रोम में तीसरी शताब्दी के दौरान चर्च में सेवारत था। जब सम्राट क्लॉडियस द्वितीय ने यह देखा कि उनकी सेना के ऐसे सैनिक जो विवाहित नहीं हैं वो ज्यादा काम करते हैं तो उन्होंने युवा पुरुषों की शादी करने का बहिस्कार करना शुरू किया। संत वैलेंटाइनने, क्लॉडियस के अन्याय का एहसास करते हुए गुप्त रूप से युवा प्रेमियों का विवाह कराना जारी रखा। जब संत वैलेंटाइनकी क्रियाओं का पता चला, तो क्लॉडियस ने मृत्यु दंड दे दिया गया।
एक प्रचलित कथा
कुछ कहानियों के अनुसार संत वैलेंटाइनको जेल में बंद कर दिया गया था और उन्होंने वहां से जेलर की बेटी को एक खत लिखा। वो लड़की संत वैलेंटाइनको बहुत प्यार करती थी। इस खत के अंत में संत ने " फ्रॉम योर वैलेंटाइन" लिखा था। एक मान्यता के अनुसार इस जेलर की बेटी की आंखों में रोशनी नहीं थी और संत वैलेंटाइनके चमत्कार और प्रार्थना से उसकी आंखों में रोशनी आ गई थी। तभी से यह त्यौहार प्यार के त्यौहार के रूप में मनाया जाने लगा और इसे वैलेंटाइन डे का नाम दिया गया। इस तरह वैलेंटाइन डे की शुरुआत रोम से हुई थी और देखते ही देखते ये पूरे विश्व में प्रचलित हो गया।
पहला वैलेंटाइन डे
वर्ष 496 में पहला वैलेंटाइनदिवस मनाया गया था। वैलेंटाइनडे की शुरुआत एक रोमन फेस्टिवल से हुई थी। 5 वीं शताब्दी के अंत तक, पोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को सेंट वैलेंटाइनडे घोषित किया था और तब से यह पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। कुछ लोगों का मानना है कि वैलेंटाइनडे या पुण्यतिथि की वर्षगांठ मनाने के लिए फरवरी के मध्य में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, जो संभवतः ईस्वी सन् 270 के आसपास हुआ था।
इस तरह वैलेंटाइन डे की शुरुआत हुई और बहुत जल्द ही ये दिन प्यार के इज़हार का दिन बन गया। 14 फरवरी के दिन युवा अपने प्यार का इज़हार करने लगे और लाल गुलाब को उपहार स्वरुप देने का चलन शुरू हो गया।
वैलेंटाइन डे पहली बार कब मनाया गया?
वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत रोम में हुई। रोम के राजा क्लॉडियस के समय में एक पादरी थे, जिनका नाम सेंट वैलेंटाइन था। उन्हीं के नाम पर वैलेंटाइन डे मनाने की शुरूआत हुई।
क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे?
पादरी सेंट वैलेंटाइन दुनिया में प्यार को बढ़ावा देना चाहते थे पर रोम के राजा क्लॉडियस को यह बात पसंद नहीं थी। राजा का मानना था कि प्यार और शादी पुरुषों की शक्ति को खत्म कर देती है। राजा ने आदेश भी दिया था कि, राज्य के अधिकारी और सैनिक शादी नहीं कर सकते।
सेंट वैलेंटाइन को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया। सेना के कई अधिकारियों और सैनिकों की शादी भी कराई। राजा सेंट वैलेंटाइन द्वारा उनके आदेश के उल्लंघन से नाराज हो गए और उन्होंने 14 फरवरी 269 को सेंट वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया। सेंट वैलेंटाइन के निधन को लोगों ने उनके प्यार के लिए बलिदान के रूप में माना और उन्हें सम्मान देने के लिए उनकी याद में प्रतिवर्ष 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने का फैसला किया।
वैलेंटाइन डे की एक और कहानी
वैलेंटाइन डे को प्यार के त्योहार के रूप में मनाने की एक और बड़ी वजह है। सेंट वैलेंटाइन ने केवल जीवित रहते हुए प्यार का प्रचार नहीं किया, बल्कि मरने के बाद भी प्यार के लिए बलिदान दिया। जिस शहर में सेंट वैलेंटाइन रहते थे, वहां के जेलर की एक बेटी थी, जिसका नाम जैकोबस था। जैकोबस नेत्रहीन थी। सेंट वैलेंटाइन ने मौत से पहले जेलर की बेटी जैकोबस को अपने नेत्र दान देने के फैसला लिया। उन्होंने जैकोबस के लिए एक पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा, तुम्हारा वैलेंटाइन।
Happy Valentines Day शायरी वैलेंटाइन डे पर शायरी
1
एक बार मुस्कुरा के कह दो हमसे प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो कि हमारा इन्तजार है तुमको,
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
2
यूं हर पल सताया न कीजिए,
यूं हमारे दिल को तड़पाया न कीजिए,
क्या पता कल हम हों न हों इस जहां में,
यूं नजर हमसे आप चुराया न कीजिए।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
3
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
4
हमनें सुना है की इश्क इतना मत करो,
कि हुस्न सर पे सवार हो जाए,
मैं कहता हूं कि ऐ मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर कि पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
5
कभी हंसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहो या ना चाहो पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
6
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज बांहों में भरके प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
7
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा.
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे,
यकीं रखना आँखों में इंतज़ार वही रहेगा !
Happy Valentine day 2024
8
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे,
यकीं रखना आँखों में इंतज़ार वही रहेगा !
Happy Valentine day
9
किसी का यह सोच कर साथ ना छोड़ना,
की उसके पास कुछ नहीं तुम्हें देने के लिए,
बस यह सोच कर साथ निभाना की उसके पास,
कुछ नहीं तुम्हारे सिवा खोने के लिए !
वैलेंटाइन डे की शुभकामनायें
10
दिल की किताब में गुलाब उसका था,
रात की नींद में ख्वाब उसका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था !
Happy Valentine 2022
11
हमे जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज़ की
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की
पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता
लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की।
12
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मोहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएं मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें !
13
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़्याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
Happy Valentine Day 2024
14
शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी,
पर दोस्त से गिला किया नहीं करते।
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही,
तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो,
लेकिन हम जैसे दोस्त मिला नहीं करते।
15
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो,
प्यार वो अनमोल हीरा है जो बिकता नहीं
16
दिल की किताब में गुलाब उसका था,
रात की नींद में ख्वाब उसका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था
17
अगर बनना है तो गुलाब के फूल बनो,
क्योंकि ये फुल उसके हाथ में भी खुशबु छोड़ देते हैं,
जो इसे मसल कर फैंक देते हैं !
Happy Valentine Day 2024
18
हर फूल की अजब कहानी है,
चुप रहना भी प्यार की निशानी है,
कहीं कोई जख्म नहीं फिर भी,
क्यों दर्द का एहेसास है,
लगता है दिल का कोई टुकडा,
आज भी उसके पास है !
Happy Valentine Day2024
19
आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
Happy Valentines Day!
प्यार के तोहफे में
भेज रहा हूं टेडी बियर
टेडी की ही जुबानी
कह रहा हूं तुमसे आई लव यू!
जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं,
इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं,
पूछते हैं हमसे कि आपको क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं।
टेडी-टेडी पास तो आओ,
उनको भी अपने साथ ले आओ,
बैठे हैं हम तन्हा कब से,
उनको हमारी याद दिलाओ।
भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक Teddy बहुत प्यार से ।
रखना तुम इसे हमेशा संभाल के,
हो अगर मोहब्बत मुझसे तो।
तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इस में प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहती हूं,
आपसे टेडी बियर मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
टेडी डे का मौका है,
फिर क्यों आपने खुद को रोका है,
जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी
इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है।
आजकल हम हर टेडी को देख मुस्कुराते हैं,
कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर टेडी में वो ही नजर आते हैं।
मेरी सभी रातें खूबसूरत होती
अगर टेडी बीयर की जगह
तुम मेरी बांहों में होती।
Happy Teddy Day 2023
20
कली जैसी तुम हो कोमल
टेडी बियर जैसी हो प्यारी
आज कह ही देता हूं तुमसे
कि तुम दुनिया से भी न्यारी हो.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें