अनैतिक देह व्यापार के आरोप में सामतीपुरा रोड जालोर से 05 पुरूष व 03 महिला आरोपियों को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
05-male-and-03-female-accused-arrested-from-Samatipura-Road-Jalore-on-charges-of-immoral-prostitution. |
अनैतिक देह व्यापार के आरोप में सामतीपुरा रोड जालोर से 05 पुरूष व 03 महिला आरोपियों को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालोर ( 2 मार्च 2024 ) अनैतिक देह व्यापार के आरोप में पुलिस ने सामतीपुरा रोड से 5 पुरूष व 3 महिला को गिरफ्तार किया गया है ।
जालोर जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत जालोर के नेतृत्व में दिनांक 01.03.2024 को कार्यवाही करते हुए आर्थिक स्पा सेन्टर नाम से संचालन हो रहे सामतीपुरा रोड जाने वाली सडक पर स्थित आर्थिक स्पा सेन्टर की दौरान तलाशी के मकान में अनैतिक देह व्यापार करने वाली तीन महिला व पांच पुरूषों को महिला कानिस्टेबल की मौजूदगी में दस्तायाब किया गया।
जालोर कोतवाली वृताधिकारी रतनाराम ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रामेश्वर लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर के सुपरविजन एवं श्री रतनाराम वृताधिकारी जालोर के नेतृत्व में दिनांक 01.03.2024 को कार्यवाही करते हुए आर्थिक स्पा सेन्टर नाम से संचालन हो रहे सामतीपुरा रोड जाने वाली सडक पर स्थित आर्थिक स्पा सेन्टर की दौरान तलाशी के मकान में अनैतिक देह व्यापार करने वाली तीन महिला व पांच पुरूषों को महिला कानिस्टेबल की मौजूदगी में दस्तायाब किया गया।
उक्त तीनों महिलाए वैस्ट बंगाल, दिल्ली निवासी होना पायी गई। उक्त स्पा सेन्टर में 05 पुरूष व्यक्ति 1. चौपाराम पुत्र जेपाराम जाति चौधरी उम्र 32 साल, 2. माधाराम पुत्र पूनमाराम जाति चौधरी उम्र 32 साल निवासीयान माण्डोली थाना रामसीन, 3. जितेन्द्र पुत्र बाबुलाल जाति लखारा उम्र 22 साल निवासी खारा बुआ टेकरावास थाना भीनमाल, 4. कालुराम पुत्र चेलाराम जाति चौधरी उम्र 40 साल निवासी सोमता थाना रामसीन जिला जालोर, 5. बीजेन्द्र पुत्र रामखिलाडी जाति माली उम्र 33 साल निवासी गैरई थाना सपोटरा जिला करौली को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों से वाहन जब्त किया गया।
उक्त घटना के संबंध में पुलिस थाना कोतवाली जालोर में प्रकरण संख्या 68 दिनांक 01.03.2024 धारा 3, 4, 5, 6 अ.नै. देह व्यापार अधिनियम के दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है। ऐसी अवैध एवं अनैतिक गतिविधियों के लिए अपना मकान/दुकान किराये पर देने वाले लोगों के विरूद्ध उचित कानुनी कार्यवाही की जायेगी तथा यह अभियान अवैध रूप से जिले में भर चल रहे स्पा सेन्टरो के विरूद्ध आगे भी जारी रहेगा।
कार्यवाही पुलिस टीम
1. श्रीमती शशिकला सउनि,
2. श्री लालाराम हैडकानि 400,
3. श्रीमती सोहनी मका 380,
4. श्री सुनिल कानि 1114,
5. श्री योगश चालक कानि 847 वृत कार्यालय जालोर,
6. श्रीमती सुखी मका 124,
7. श्री विजय कुमार 943, पुलिस थाना कोतवाली।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें