जिला स्तरीय सीनियर प्रतियोगिता आयोजित कल 27 मार्च को - JALORE NEWS
![]() |
District-level-senior-competition-organized-tomorrow-on-27th-March |
जिला नेशनल जनरल प्रतियोगिता कल 27 मार्च को आयोजित - JALORE NEWS
जालोर (26 मार्च 2024) JALORE NEWS जिला पावर लिफ्टिंग संघ के तत्वाधान में 27 मार्च को जिला स्तरीय सीनियर, जूनियर, सब जूनियर, मास्टर पुरुष एवं महिला (उपकरण रहित) प्रतियोगिता सुन्देलाव तालाब स्थित आर्य हनुमान व्यायामशाला में शाम 6 बजे आयोजित होगी। भाग लेने वाले प्रतिभागी अपनी एंट्री दोपहर 12:00 बजे तक अपनी प्रविष्टियां जमा करवा सकेंगे।
जिला पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव कांतिलाल आर्य ने बताया कि पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के सभी वर्ग के मुकाबले होंगे। पुरुष वर्ग में 53, 59,66,74, 83, 93,105 120 + 120 महिला वर्ग में43, 47, 52, 57, 63, 69,76,84 + 84 भार वर्ग के अलग-अलग मुकाबला होंगे।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित जिला पावर लिफ्टिंग टीम 29 से 31 मार्च को भीलवाड़ा में होने वाली 12वीं राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जालोर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें
wa.me/918239224440wa.me/918239224440
एक टिप्पणी भेजें