ओलंपिक संघ की कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन - विश्नोई अध्यक्ष सांखला महासचिव निर्वाचित - JALORE NEWS
Olympic-Association-executive-elections-concluded-Bishnoi-elected-as-President-Sankhla-General-Secretary |
ओलंपिक संघ की कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन - विश्नोई अध्यक्ष सांखला महासचिव निर्वाचित - JALORE NEWS
जालौर ( 30 मार्च 2024 ) JALORE NEWS जिले की शीर्ष खेलों की संस्था जालोर जिला ओलिंपिक संघ के बहुप्रतिक्षित निर्वाचन प्रक्रिया शुक्रवार को भीनमाल में चुनाव अधिकारी ने पर्यवेक्षक की उपस्थिति सम्पन्न करवाए |
जालोर जिला ओलिंपिक संघ की वार्षिक साधारण सभा संघ के अध्यक्ष जगदीश विश्नोई की अध्यक्षता में शुक्रवार को भीनमाल के श्री कृष्णा महल में ओलिंपिक संघ से मान्यता प्राप्त 72 जिला स्तरीय खेल संघो के अध्यक्ष सचिवों की उपस्थिति तथा चुनाव अधिकारी प्रभुदान राव सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी एवं जितेन्द्र सिंह चौहान पर्यवेक्षक राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ की पर्यवेक्षण में प्रारम्भ हुई | जालोर जिला ओलिंपिक संघ की ए जी एम में प्रस्तुत सभी बिंदुओं को सदन में रखा गया जिसे हर्षध्वनि के साथ पारित करवाया गया |
चुनाव कार्यक्रम - ओलिंपिक संघ के चुनाव अधिकारी प्रभुदान राव ने बताया की ओलिंपिक संघ के पदों का विवरण सहित नामांकन प्रस्तुत करने प्राप्त नामांकन की जाँच नामांकन वापसी तथा चुनाव सम्पन करवाने की प्रक्रिया 26 से 29 मार्च 2024 निर्धारित कर 2 मार्च को सभी पदाधिकारियों को सूचित करने पर नामांकन वापसी उपरांत निर्वाचन हेतु उम्मीदवारों की सूची अनुसार जितने पद भरे जाने हैं उनके विपरीत उतने ही नाम निर्देशन प्राप्त हए हैं अतः मैं प्रभुदान राव चुनाव अधिकारी सूचि में वर्णित उम्मीदवारों को उनके दर्शित पद अनुसार सभी उम्मीदवार को राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ के पर्यवेक्षक जितेंद्र सिंह चौहान की उपस्थिति में जालोर जिला ओलिंपिक संघ के आगामी कार्यकाल 2024-2928 की अवधि हेतु अध्यक्ष पद पर प्रकाश विश्नोई महासचिव पद पर लाल सिंह सांखला चेयरमैन पद पर डॉं समरजीत सिंह विधायक भीनमाल सचिव पद पर भगीरथ गर्ग कोषाध्यक्ष पद पर जीतेन्द्र सिंह सांखला संघ के प्रशासनिक कार्य एवं दैनिक क्रियाकलापो के लिए सीईओ जगदीश गोदारा ये होंगे उपाध्यक्ष मून सिंह राठौड़ मदन सिंह राठौड़ नाथू सोलंकी शैलेन्द्र सिंह सांखला भगीरथराम मंडा भगीरथराम खिलेरी भगीरथराम जाणी मुनिराज सिंह मिश्रीमल सुथार इनको बनाया संयुक्त सचिव हिम्मत सिंह सोलंकी ओम प्रकाश शैलेश लोधी विकास जावा अरमानखां मण्डोरी गुमान सिंह परमार अर्जुन सिंह सिंधल जगदीश सोलंकी कार्यकारी सदस्यों के पदों पर मनोहर राणा देवानंद जोधवानी राहुल परमार ओमप्रकाश गर्ग जोगाराम मीणा कोजाराम बगदा राम को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर चुनाव अधिकारी एवं पर्यवेक्षक ने चुनाव प्रमाण पत्र पत्र पर हस्ताक्षर प्रतिहस्ताक्षर किए |
नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश विश्नोई ने जालोर जिला ओलिंपिक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बैठक लेकर ओलिंपिक मूवमेंट एवं चार्टर तथा सभी खेल संघों के पदाधिकारियों से जिले में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली तथा संघ के महासचिव लाल सिंह सांखला के साथ विचार विमर्श कर जिले में सभी खेल संघो में पारदर्शिता लाने के लिए आई ओ ए की तर्ज पर डिस्प्यूट कमीशन में प्रोफेसर शकील परवेज़ मेडिकल एंड एंटी डोपिंग कमीशन में डॉं सौरभ शर्मा यूथ कमीशन में छोगा राम विश्नोई एथलीट्स कमीशन में फिरोजखां स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कमीशन में लादूराम मीडिया कमीशन में मफतलाल गर्ग फाइनेंस कमीशन में बलवंत सारण कंटिंजेंट कमीशन में सांवलराम आर्बिट्रेशन कमीशन में रामनिवास चौधरी विमेंस कमीशन में प्रेमदेवी गोदारा स्पोर्ट्स कोर्डिनेशन में गणपत वेटरन स्पोर्ट्स वेलफेयर कमीशन में उदय सिंह चौहान एथिक्स कमीशन में गजेंद्र सिंह सिसोदिया कोआर्डिनेशन कमीशन स्टेट और डिस्ट्रिक्ट गेम्स में देवाराम तथा विश्नोई सुरताराम गेम्स टेक्निकल कमीशन में कानदास वैष्णव डिसिप्लिन कमीशन में वीराराम जाणी ऐफ़िलिएशन कमीशन में राजेशकुमार सेक्सुअल हरस्मेंट कमीशन में श्रीमती उर्मिला लीगल कमीशन में ऐडवोकेट विक्रम कुमार को चेयरमैन नियुक्त किया गया हैं उन्हें आयोगों में पांच सदस्यों की कमेठी बनाने के लिए अधिकृत किया इनको ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष के समक्ष अधिकार प्राप्त होंगे |
इस अवसर पर रानीवाड़ा के पूर्व प्रधान नरेंद्र विश्नोई अमराराम भगवानाराम ढाका विरधाराम अशोक खिलेरी पीराराम चौधरी एडवोकेट शिवनारायण बगडूराम मंडा पूनमाराम मांजू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्तित थे |
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें