मारपीट व अपहरण की घटना के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
![]() |
The-main-accused-in-the-assault-and-kidnapping-case-was-arrested |
मारपीट व अपहरण की घटना के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 27 मार्च 2024 ) BHINMAL NEWS श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार पुलिस थाना भीनमाल पर दिनांक 22.03.2024 को वक्त 08.05 पीएम चार अभियुक्तो द्वारा मुकेश सुंदेशा माली निवासी भीनमाल के साथ पिस्टल की नोंक पर जानलेवा हमला कर अपहरण करने के प्रयास में दर्ज मुकदमा संख्या 124/2024 धारा 341, 323, 307, 365, 511/34 भादस, 3/25 आर्म्स एक्ट में वारदात में शरीक आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश पर श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं श्री अन्नराजसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री बाबुलाल जांगिड पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी भीनमाल के नेतृत्व में गठित टीम श्री गन्नी मोहम्मद उपनिरीक्षक मय जाब्ता द्वारा प्रकरण में मुख्य आरोपी 1. जोमताराम पुत्र श्री जोईताराम जाति चौधरी उम्र 31 साल निवासी नवापुरा पुलिस थाना भीनमाल को ग्राम दासपा से दस्तयाब कर उपरोक्त प्रकरण में पुछताछ व अनुसंधान करने पर अभियुक्त जोमताराम द्वारा रूपये प्राप्त करने के आशय से प्रार्थी को पिस्टल से फायर करने की कोशिश कर अपहरण करने की कोशिश करना को स्वीकार करने पर बापर्दा गिरफ्तार किया गया।
पुर्व में बरामद सुदा एक पिस्टल व 01 कारतुस व घटना में प्रयुक्त वाहन के संबंध में अग्रीम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम
1. श्री गन्नी मोहम्मद उपनिरीक्षक,
2. श्री भुराराम हैडकानि 141,
3. श्री दिनेशकुमार कानि 298,
4. श्री दिनेशकुमार कानि 1122 पुलिस थाना भीनमाल,
5. श्री किशनलाल कानि 722 तकनीकी सहायक जालोर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें