अजमेर लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार संयोजक और विधि समन्वयक नियुक्त करने पर स्वागत किया
Welcomed-the-appointment-of-BJP-candidate-coordinator-and-legal-coordinator-for-Ajmer-Lok-Sabha-elections |
अजमेर लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार संयोजक और विधि समन्वयक नियुक्त करने पर स्वागत किया
अजमेर / ब्यावर ( 30 मार्च 2024 ) भाजपा विधि प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सौरभ सारस्वत ने अजमेर देहात विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक यज्ञेश शर्मा को अजमेर लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार भागीरथ चौधरी का विधि समन्वयक नियुक्त किया गया है।
इस नियुक्ति पर जिला ब्यावर बार के अधिवक्ता साथियों व भाजपा विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने आज जिला संयोजक यज्ञेश कुमार शर्मा का अजमेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार भागीरथ चौधरी के विधि सहायता हेतु समन्वयक नियुक्त करने पर माला एवं साफा पहनाकर बधाई दी।
इस दौरान यज्ञेश शर्मा ने कहा कि आमजन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपार स्नेह मिल रहा है जो दिखाता है कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में बदलते और आगे बढ़ते भारत को देखा है, जो अब विकसित होने की और अग्रसर है। अतः अजमेर में फिर एक बार मोदी सरकार चुनने के लिए अजमेरवासी अबकी बार प्रत्येक बूथ पर भाजपा को अधिक से अधिक वोट डलवाकर अपना महत्वपूर्ण योगदान देने को तैयार रहना है।
इस अवसर पर विधि समन्वयक एवं जिला संयोजक यज्ञेश शर्मा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा का धन्यवाद एवं आभार जताया।
इस दौरान स्वागत कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रविजयसिंह राठौड़, बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्य राव रतनसिंह, जिला बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष नितेश टेलर, पूर्व बार अध्यक्ष टीकमसिंह रावत, सुनील कौशिक, लक्ष्मण सिंह पवार, लक्ष्मीकांत व्यास, सुरेंद्र शर्मा, विजय दगदी, सुरेंद्र सिंह राठौड़, जयसिंह चौहान, संजय नाहर, जयप्रकाश जांगिड़, अजय फुलवारी, भंवर जितेन्द्र सिंह, विजय सिंह, जितेन्द्र ठठेरा, प्रेमसिंह रावत, यशवंत चौहान, सुबोध व्यास, दर्शन व्यास, श्रवण माली, जीतू भाटी समेत सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें