यूथ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंक कर किया विरोध प्रदर्शन - BHINMAL NEWS
Youth-Congress-protested-by-burning-the-effigy-of-Prime-Minister-Modi |
यूथ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंक कर किया विरोध प्रदर्शन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 22 मार्च 2024 ) BHINMAL NEWS उपखण्ड कार्यालय के मुख्य गेट पर यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट श्रवण ढाका के नेतृत्व में युवा कांग्रेस साथियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया ।
मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, नरेंद्र मोदी हाय हाय, जय जवान जय किसान, भारत माता की जय के नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया । एडवोकेट ढाका ने बताया कि कांग्रेस, युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई का बैंक खातों को फ्रीज करने और चुनावी बांड को लेकर भाजपा और मोदी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया । समय रहते खाते पुनः नही खोले गये तो सम्पूर्ण राजस्थान में युवा कांग्रेस द्वारा सड़कों पर ऊतर कर प्रदर्शन किया जायेगा । मोदी द्वारा विपक्ष को दबाया जा रहा है, जो भाजपा में शामिल हो जाते हैं, उसके पाप धुल जाते । लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, सम्पूर्ण भारत में डर का वातावरण बना हुआ है ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस सचिव जीवाराम मणधर, नोहरा सरपंच दिनेश मेघवाल, एडवोकेट भावेश देवासी, एडवोकेट सुनील गोदारा, युवा उपाध्यक्ष रामनिवास बिश्नोई, भगराज मेघवाल, कुलदीप ढाका, कमलेश बिश्नोई, जुठाराम कारलु, विकास बिश्नोई सहित कई युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें