टीम द्वारा लम्बे समय से फरार स्थाई वारण्टी को हैदराबाद से किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
The-team-arrested-a-permanent-warranty-who-had-been-absconding-for+a-long-time. |
टीम द्वारा लम्बे समय से फरार स्थाई वारण्टी को हैदराबाद से किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालौर ( 16 मार्च 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत चलाये जा रहे वांछित अपराधीयों/वारण्टीयों की गिरफ्तारी अभियान के तहत्
नोसरा पुलिस के नेतृत्व में टीम मामुर कर वारण्टी की तलाश में हैदराबाद भेजी गई। । जहां से बजारी ग्लोबल फाइनेंस कंपनी से आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया। वहीं पुलिस थाना नोसरा की टीम द्वारा लम्बे समय से फरार स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस थाना नोसरा के उप निरीक्षक थानाधिकारी गुमानसिंह भाटी ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव, जिला पुलिस अधीक्षक, जालौर के निर्देशानुसार जिले में राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत चलाये जा रहे वांछित अपराधीयों/वारण्टीयों की गिरफ्तारी अभियान के तहत् श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौरव अमरावत उपअधीक्षक पुलिस वृताधिकारी आहोर के सुपरविजन श्री गुमानसिंह भाटी उप निरीक्षक थानाधिकारी नोसरा के नेतृत्व में टीम मामुर कर वारण्टी की तलाश में हैदराबाद भेजी गई।
जहां से बजारी ग्लोबल फाइनेंस बनाम सुजाराम प्रकरण में माननीय विशिष्ठ महानगर मजिस्ट्रेट एन.आई. एक्ट प्रकरण कोर्ट संख्या 10 जोधपुर महानगर में स्थाई वारंटी सुजाराम पुत्र वीजाराम जाति कलबी निवासी भंवरानी को लम्बे समय से फरार होने से मामुरा टीम द्वारा हैदराबाद से दस्तयाब कर माननीय माननीय विशिष्ठ महानगर मजिस्ट्रेट एन.आई. एक्ट प्रकरण कोर्ट संख्या 10 जोधपुर महानगर में गिरफतार कर पेश किया गया।
कार्यवाही पुलिस टीम
1. श्री ओमप्रकाश कानि 'न 1137,
2. श्री ओमप्रकाश कानि 1137 पुलिस थाना नोसरा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें