जालोर जिले में 62.65 प्रतिशत व सिरोही जिले में 63.33 प्रतिशत रहा मतदान - BHINMAL NEWS
![]() |
62.48-percent-male-voting-and-63.35-percent-female-voting-took-place-in-Jalore-parliamentary-constituency |
संसदीय क्षेत्र में 14.44 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया - 14.44 lakh voters exercised their franchise in the parliamentary constituency
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 27 अप्रैल 2024 ) BHINMAL NEWS लोकसभा आम चुनावों के तहत जालोर संसदीय क्षेत्र में कुल 62.89 प्रतिशत मतदान हुआ । जिसमें आठ विधानसभाओं में कुल 22 लाख 97 हजार 328 मतदाताओं में से 14 लाख 44 हजार 866 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जालोर संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि जालोर संसदीय क्षेत्र में कुल 62.89 प्रतिशत मतदान हुआ । जिसमें जालोर जिले में 62.65 प्रतिशत व सिरोही जिले में 63.33 प्रतिशत मतदान रहा। वही सर्वाधिक मतदान पिण्डवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 67.22 प्रतिशत तथा सबसे कम आहोर विधानसभा में 57.01 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार जालोर विधानसभा में 63.19 प्रतिशत भीनमाल विधानसभा में 62.38 प्रतिशत, सांचौर विधानसभा में 66.14 प्रतिशत, रानीवाड़ा विधानसभा में 63.95 प्रतिशत, सिरोही विधानसभा में 58.10 प्रतिशत व रेवदर विधानसभा में 65.84 प्रतिशत मतदान हुआ।
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@
जालोर संसदीय क्षेत्र में हुआ 62.48 प्रतिशत पुरूष मतदान व 63.35 प्रतिशत महिला मतदान - 62.48 percent male voting and 63.35 percent female voting took place in Jalore parliamentary constituency
जालोर संसदीय क्षेत्र में 62.48 प्रतिशत पुरूष मतदान व 63.35 प्रतिशत महिला मतदान रहा जिसमें जालोर जिले में पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 62.70 व महिलाओं का 62.59 प्रतिशत मतदान रहा वही सिरोही जिले में पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 62.07 व महिलाओं का मतदान प्रतिशत 64.70 रहा।
जालोर जिले की आहोर विधानसभा में 55.28 प्रतिशत पुरूष व 58.92 प्रतिशत महिला मतदान, जालोर विधानसभा में 62.52 प्रतिशत पुरूष व 63.95 प्रतिशत महिला मतदान, भीनमाल विधानसभा में 62.21 प्रतिशत पुरूष व 62.58 प्रतिशत महिला मतदान, सांचौर विधानसभा में 68.26 प्रतिशत पुरूष व 63.75 प्रतिशत महिला मतदान, रानीवाडा विधानसभा में 64.37 पुरूष व 63.48 प्रतिशत महिला मतदान, सिरोही विधानसभा में 56.08 पुरूष, 60.26 प्रतिशत व महिला मतदान मतदान, पिण्डवाडा-आबू विधानसभा में 65.77 पुरूष व 68.75 प्रतिशत तथा रेवदर विधानसभा में 65.49 पुरूष व 66.22 प्रतिशत महिला मतदान रहा।
जालोर संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान में कुल 14 लाख 44 हजार 866 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 7 लाख 53 हजार 197 पुरूष व 6 लाख 91 हजार 655 महिला मतदाताओं व 4 ट्रांसजेण्डर ने मतदान किया। आहोर विधानसभा क्षेत्र में कुल 156117 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 79443 पुरूष व 76674 महिला मतदाताओं ने मतदान किया वही जालोर विधानसभा क्षेत्र में 184991 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 96617 पुरूष व 88374 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। भीनमाल विधानसभा में कुल 195336 मतदाताओं ने मतदान किया
जिसमें 102780 पुरूष व 92556 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। सांचौर विधानसभा में 210243 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 114923 पुरूष व 95320 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। रानीवाड़ा विधानसभा में कुल 175354 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 92736 पुरूष व 82618 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
इसी प्रकार सिरोही विधानसभा में कुल 178997 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 89576 पुरूष, 89420 महिला व 1 ट्रांसजेण्डर मतदाता ने मतदान किया। पिण्डवाड़ा-आबू विधानसभा में कुल 154575 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 78034 पुरूष व 76541 महिला मतदाताओं ने तथा रेवदर विधानसभा में कुल 189253 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 99088 पुरूष व 90162 महिला मतदाता व 3 ट्रांसजेण्डर ने मतदान किया।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
जालोर संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक 93.36 प्रतिशत मतदान सांचौर के पथमेड़ा में - Jalore parliamentary constituency has the highest polling of 93.36 percent in Pathmedha of Sanchore
जालोर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा आम चुनाव के मतदान में सांचौर विधानसभा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दायां कमरा पथमेड़ा(मतदान केन्द्र संख्या 309) में सर्वाधिक 93.36 प्रतिशत मतदान हुआ वही सांचौर विधानसभा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कमरा नं. 3 सांचौर (मतदान केन्द्र संख्या 288 सांचौर में न्यूनतम 18.91 प्रतिशत मतदान हुआ।
जालोर संसदीय क्षेत्र (18) की रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि आहोर विधानसभा में सर्वाधिक मतदान राउप्रावि हववंतगढ़ (मतदान केन्द्र सं. 91) में 82.16 प्रतिशत व न्यूनतम राउमावि बायां भाग मेडा उपरला (217) में 34.73 प्रतिशत मतदान हुआ। जालोर विधानसभा में सर्वाधिक मतदान राउप्रावि कोलर (199) में 86.72 प्रतिशत व न्यूनतम राउमावि पुराना भवन बायां भाग कमरा नं नं. 2 माण्डवला (187) में 36.73 प्रतिशत मतदान हुआ। भीनमाल विधानसभा में सर्वाधिक राउप्रावि मामा नाड़ी सेवड़ी (89) में 83.66 प्रतिशत व न्यूनतम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय धानसा कमरा नं. 5 (192) में 31.84 प्रतिशत मतदान रहा तथा रानीवाड़ा विधानसभा में सर्वाधिक राप्रावि वगतपुरा (155) में 90.30 प्रतिशत व न्यूनतम राउमावि दायां कमरा डोरडा (229) में 40.33 प्रतिशत मतदान हुआ ।
इसी प्रकार सिरोही विधानसभा में सर्वाधिक राउप्रावि वडेली (मतदान केन्द्र सं.-246) में 86.76 प्रतिशत व न्यूनतम राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय (198) में 38.15 प्रतिशत मतदान, पिण्डवाडा-आबू विधानसभा में राप्रावि रनोरा (208) में 86.36 प्रतिशत व न्यूनतम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (एडिशनल कैम्पस सेन्ट्रल पार्ट) पिण्डवाड़ा (30) में 39.02 प्रतिशत मतदान हुआ तथा रेवदर विधानसभा में सर्वाधिक राउप्रावि बायां भाग रेडवाकलां (191) में 89.44 प्रतिशत व न्यूनतम मतदान मुथा रा.व.आदर्श राउमावि दायां भाग (5 ) निम्बज में 40.13 प्रतिशत मतदान हुआ।
$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$
जालोर संसदीय क्षेत्र में कुल 75.91 प्रतिशत जनसंख्या प्रतिशत - JALORE NEWS
सर्वाधिक दिव्यांग प्रतिशत रानीवाड़ा व न्यूनतम भीनमाल विधानसभा में रहा - The highest percentage of disabled people was in Raniwada and the lowest in Bhinmal assembly constituency
लोकसभा आम चुनाव के तहत जालोर संसदीय क्षेत्र में कुल 75.19 प्रतिशत दिव्यांग प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें होम वोटिंग के माध्यम से 668 व मतदान केन्द्रों पर ईवीएम के माध्यम से 18238 दिव्यांगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जालोर संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि जालोर संसदीय क्षेत्र में कुल 75.91 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें सर्वाधिक दिव्यांग प्रतिशत रानीवाड़ा विधानसभा में 85.98 प्रतिशत तथा न्यूनतम दिव्यांग प्रतिशत भीनमाल विधानसभा में 66.76 प्रतिशत रहा।
इसी प्रकार आहोर विधानसभा में 67.06 प्रतिशत, जालोर विधानसभा में 78.20 प्रतिशत, सांचौर विधानसभा में 82.20 प्रतिशत, सिरोही विधानसभा में 76.86 प्रतिशत, पिण्डवाड़ा-आबू विधानसभा में 67.06 प्रतिशत व रेवदर विधानसभा में 85.22 दिव्यांग प्रतिशत रहा।
उन्होंने बताया कि जालोर संसदीय क्षेत्र में कुल 18906 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें होम वोटिंग से 668 व मतदान केन्द्रों पर ईवीएम से 18238 दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया। आहोर विधानसभा में कुल 2742 दिव्यांगों में से होम वोटिंग द्वारा 107 व ईवीएम द्वारा 2635 दिव्यांगों, जालोर विधानसभा में कुल 2333 दिव्यांगों में से होम वोटिंग द्वारा 122 व ईवीएम द्वारा 2211 दिव्यांगों, भीनमाल विधानसभा में कुल 1898 दिव्यांगों में से होम वोटिंग द्वारा 33 व ईवीएम द्वारा 1865 दिव्यांगों, सांचौर विधानसभा में कुल 2337 दिव्यांगों में से होम वोटिंग द्वारा 55 व ईवीएम द्वारा 2282 दिव्यांगों, रानीवाड़ा विधानसभा में कुल 2571 दिव्यांगों में से होम वोटिंग द्वारा 52 व ईवीएम द्वारा 2519 दिव्यांगों, सिरोही विधानसभा में कुल 2578 दिव्यांगों में से होम वोटिंग द्वारा 60 व ईवीएम द्वारा 2518 दिव्यांगों, पिण्डवाड़ा-आबू विधानसभा में कुल 1840 दिव्यांगों में से होम वोटिंग द्वारा 60 व ईवीएम द्वारा 1784 दिव्यांगों तथा रेवदर विधानसभा में कुल 2607 दिव्यांगों में से होम वोटिंग द्वारा 183 व ईवीएम द्वारा 2424 दिव्यांगों ने मतदान किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें