सेवा भारती द्वारा सीएए कानून आवेदन सहायता शिविर में 73 लोगों को मिली राहत - BHINMAL NEWS
73-people-got-relief-in-CAA-law-application-help-camp-organized-by-Seva-Bharti |
सेवा भारती द्वारा सीएए कानून आवेदन सहायता शिविर में 73 लोगों को मिली राहत - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 11 अप्रैल 2024 ) BHINMAL NEWS नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 लागू होने से पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से आए प्रताड़ित विस्थापित परिवारों को भारतीय नागरिकता हेतु आवेदन में सहायता के लिए सेवा भारती संस्थान द्वारा चितलवाना के बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में पंजीयन शिविर आयोजित किया गया।
सेवा भारती प्रांत मंत्री चम्पतराज मिस्त्री ने बताया कि पाकिस्तान से धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर आए परिवार लंबे समय से नागरिकता हेतु प्रयासरत थे। सरकार द्वारा सीएए लागू होने से इनको नागरिकता मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ हैं। जिस हेतु सेवा भारती शिविर लगाकर आवेदन पंजीयन में सहायता कर रही हैं। शिविर में 73 पाक विस्थापितों को आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई
सेवा भारती जिलाध्यक्ष डॉ धनश्याम वैष्णव ने पंजीयन की प्रक्रिया की समस्त जानकारी से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि ऐसे ही प्रताड़ित परिवारों को नागरिकता में सहयोग करना हमारे लिए गर्व की बात हैं। नागरिकता के बाद भारत के आम नागरिक की तरह समस्त अधिकारों का उपयोग कर सकेंगे।
पाकिस्तान से आए विस्थापित चेतन भील ने बताया कि पाकिस्तान में हमें सामान्य अधिकारों से वंचित रहना पड़ता था। वहां हमारी बहिन-बेटियां सुरक्षित न होने के कारण हमें अपना घर, खेती, जमीन, उद्योग, धंधा छोड़ कर हिन्दूस्थान आना पड़ा। यहां हमने काफी संघर्ष करने के बाद केंद्र सरकार ने नागरिकता देने का कानून से हमें नया जीवन मिला तथा भावी जीवन के प्रति आशान्वित हुए हैं।
इस दौरान कई परिवारों में अपनी आप-बीती सुनाई। एक पाक विस्थापित महिला चौथीदेवी ने बताया कि पाक में इस्लाम के अलावा अन्य धर्मावलंबियों का जीना मुश्किल है। वहां बहिन बेटियो की अस्मत सुरक्षित नहीं है। अतः मजबुरी में पुर्वजों की जमीन जायदाद, जमा-पूंजी, उद्योग, धंधा छोड़ हिन्दूस्थान पलायन को मजबूर हुएं हैं। एक शरणार्थी गवरी देवी ने कहा कि आतंकियों की जबरन प्रताड़ना, अपहरण, फिरोतियों आदि से परेशान अत्यधिक रहते थे।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सेवा भारती के कार्यकर्ता एवं अन्य समाज बंधु शैतानसिंह, रमेशकुमार, प्रकाशकुमार, जयरूपसिंह, अर्जुनसिंह, सांवलाराम, सोहनगिरी, कानाराम भील, गजाराम, रमेशकुमार माली, हितेशकुमार उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें