आबकारी अधिनियम के पूर्व में वांछित दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
81-liters-of-illegal-liquor-seized-and-05-accused-arrested |
81 लीटर अवैध शराब जब्त कर 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार- 81 liters of illegal liquor seized and 05 accused arrested
जालोर ( 2 अप्रैल 2024 ) JALORE NEWS अवैध शराब के विरूद्व रात्री में जालोर पुलिस द्वारा पुलिस थाना सायला पुलिस थाना बागरा द्वारा 7 थाना क्षेत्रो में की गई धरपकड़ अभियान चलाया गया था। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये अवैध शराब के विरूद्ध एक दिवसीय अभियान में श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशन, श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतम जैन वृताधिकारी जालोर, श्री अन्नराजसिंह वृताधिकारी भीनमाल एवं गौरव अमरावत वृताधिकारी आहोर के सुपरविजन में अवैध शराब के गोदामो/शराब की दुकानों व हथकड़ी शराब की धरपकड करते हुए सभी थानों में रात्री के समय अलग-अलग कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की धरपकड कर 81 लीटर अवैध शराब जब्त कर 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया गया एवं आबकारी अधिनियम में पूर्व के तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
जब्ती विवरण:-
(1) पुलिस थाना कोतवाली द्वारा अभियुक्त सुल्तान खां पुत्र हब्बीब खां जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी लाल पोल के बाहर जालोर के कब्जे से 31 पव्वे अवैध देशी सादा मदिरा जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
(2) पुलिस थाना बागरा द्वारा अभियुक्त सनाराम पुत्र कुईयाजी जाति भील उम्र 55 साल निवासी नागणी पीएस बागरा जिला जालौर के कब्जे से 60 पव्वे अवैध देशी सादा मदिरा जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
(3) पुलिस थाना सायला द्वारा अभियुक्त नरपतसिह पुत्र चमनसिंह जाति राजपुत उम्र 40 साल निवासी पुनड़ाऊ पुलिस थाना सायला के कब्जे से 48 पव्वे अवैध देशी सादा मदिरा जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
(4) पुलिस थाना भाद्राजून द्वारा अभियुक्त महेन्द्रसिंह पुत्र श्री शैतानसिंह जाति राजपूत उम्र 38 साल निवासी सुगालिया सिंधलान पुलिस थाना भाद्राजून जिला जालोर के कब्जे से 12 बोतल अवैध देशी सादा मदिरा जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
(5) पुलिस थाना जसवन्तपुरा द्वारा अभियुक्त कृष्णदान पुत्र हेमदान जाति चारण उम्र 42 साल निवासी फैदाणी पलिस थाना जसवतपुरा के कब्जे से 52 पव्वे अवैध देशी सादा मदिरा जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
(6) पुलिस थाना रामसीन द्वारा 56 पव्वे अवैध देशी सादा मदिरा जब्त किया गया।
(7) पुलिस थाना आहोर द्वारा 30 पव्वे अवैध देशी सादा मदिरा जब्त किया गया।
आबकारी अधिनियम के पूर्व में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार वांछित
1. पुलिस थाना नोसरा द्वारा मुकदमा संख्या 32/2024 में वांछित रमेश कुमार पुत्र जेठाराम जाति हिरागर उम्र 40 निवासी रामा पुलिस थाना भाद्राजून को गिरफ्तार किया गया।
2. पुलिस थाना सायला द्वारा मुकदमा संख्या 123/2023 में वांछित बहादूरसिंह पुत्र ज्ञानसिंह जाति राजपुत उम्र 42 साल निवासी खारिया पुलिस थाना रामसर जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें