पार्टी के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भाजपा प्रत्याशी को प्रत्येक बूथ से विजय दिलाने के संकल्प के साथ लोकसभा चुनाव के समर में उतरे :- राष्ट्रीय मंत्री विजया राहटकर - BHINMAL NEWS
A-book-on-the-development-work-done-by-MP-Devji-Patel-during-the-10-years-of-Modi-government-was-released |
मोदी सरकार में 10 वर्षो में सांसद देवजी पटेल द्वारा किए गए विकास कार्यों की पुस्तक का हुआ विमोचन - A book on the development work done by MP Devji Patel during the 10 years of Modi government was released
भीनमाल ( 12 अप्रैल 2024 ) BHINMAL NEWS आज भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव हेतु सांचौर भीनमाल रानीवाड़ा विधानसभा की बूथ अध्यक्ष बैठक भीनमाल में माली समाज भवन में आयोजित हुई ।
जिसमे लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी को प्रत्येक बूथ से भारी मतों से विजय श्री दिलाने के संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री एवम राजस्थान सहप्रभारी विजया राहटकर के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा जालोर जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह राव एवम सिरोही जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
विधानसभा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मंत्री एवम राजस्थान सहप्रभारी विजया राहटकर ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है और हमें भारत की जो वर्तमान स्थिति है इसको और अधिक मजबूत बनाने के लिए पूरी ताकत से लोकसभा चुनाव में जुटना है , प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता 26 अप्रैल तक अपने-अपने बूथों पर मजबूती से लग जाए और जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश हित में किए गए कार्यों से अवगत कराएं ताकि देश में तीसरी बार मोदी सरकार बने और भारत को 2047 तक जो विकसित भारत बनाने का सपना प्रधानमंत्री ने देखा है वह पूरा हो जाए ।
राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा की जालोर सिरोही लोकसभा में कांग्रेस को कोई भी स्थानीय प्रत्याक्षी पर विश्वास नहीं था इसलिए जिले से बाहर से उम्मीदवार को लाकर चुनाव लड़ाया जा रहा है जब इनके पास स्थानीय नेतृत्व करने वाला नही है तो लोग इनसे विकास की क्या उम्मीद रखेंगे ।
हम सभी को हर बूथ पर भाजपा का प्रचार करके अधिक से अधिक मतदान करवाना है ।
लोकसभा के समव्यक महेंद्र बोहरा ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के पास हर बूथ पर बूथ समितियों का निर्माण किया गया है जिसमे प्रत्येक बूथ पर भाजपा के पास ऊर्जावान युवा को मजबूत टोली है जो इस चुनावो में भाजपा को ऐतिहासिक मतों से विजय बनाएंगे ।
सांसद देवजी भाई पटेल में कहा की मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जालोर सिरोही में करोड़ों रुपयों के विकास कार्य हुए है और आम जनता को केंद्र को हर योजना का लाभ प्राप्त हुआ है ।सांसद देवजी पटेल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की पुस्तक का विमोचन किया गया जिसमे जालोर सिरोही में हुए विकास कार्यों का सम्पूर्ण ब्यौरा दिया गया है ।
लोकसभा के संयोजक नारायण सिंह देवल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी आम कार्यकता की पार्टी है भारतीय जनता पार्टी ने बूथ पर कार्य करने वाले कार्यकताओं को हमेशा मान सम्मान दिया है जिसके कारण आज धरातल पर कार्य करने वाले कार्यकर्ता को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है
हम सभी को इस बार भी भाजपा को लोकसभा में रिकार्ड मतों से विजय बनाना है ।
जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने कहा की भारत का स्थान आज विश्व में सबसे ऊंचा स्थान है विदेशों में भी भारत की प्रशंशा हो रही है । भाजपा सरकार में किसान, गरीब, व्यापारी, युवा , महिला प्रत्येक वर्ग के विकास हेतु मोदी सरकार द्वारा हजारों योजनाओं को शुरू किया गया है जिसको लाभ सभी को प्राप्त हो रहा है ।
सिरोही जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के शक्तिकेंद स्तर तक के हजारों कार्यकता भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने हेतु हर घर से संपर्क कर रहे है । इस बार जालोर सिरोही से लुंबाराम चौधरी लोकसभा पहुंचेंगे ।
इस दौरान प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी, विधानसभा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग समाराम गरासिया, पूर्व विधायक पूराराम चौधरी, नारायणसिंह देवल, जगसीराम कोली ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य खेमराज देसाई, पूर्व जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्षा रक्षा भंडारी, जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा, जालोर जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, सिरोही जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, सिरोही जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित विधानसभा संयोजक जसराज राजपुरोहित, भेरूदान चारण, भरतसिंह भोजाणी, हनुमान प्रसाद भादू, जीवनसिंह राठौड़, चिरंजीलाल दवे, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष सरोज बाफना, धुखाराम राजपुरोहित, गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, महेंद्रसिंह झाब ठाकराराम मेघवाल रमेश सोनी पांचराम प्रजापत मंजीराम चौधरी जोगाराम पुरोहित भावेश सोनी रामसिंह चारणीम, शेखर व्यास, नरपतसिंह अरणाय, मोडसिंह गोहिल, महेंद्र पुरोहित तवाव मुकेश खंडेलवाल, भरताराम देवासी हेमलता जेन अंजु भट्ट महेंद्र सोलंकी प्रवीण दवे नंदा रावल वंदना शर्मा प्रकाश जांगू पुखराज चौधरी बगेटी मकनाराम चौधरी बाबूनाथ गोस्वामी नरिगाराम पटेल भाजपा जिला पदाधिकारी, एवं मंडल अध्यक्ष जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें