रेलवे स्टेशन के पुराने क्वार्टर में मिला एक व्यक्ति का शव, सनसनी फैली - MODERN NEWS
A-dead-body-of-a-person-was-found-in-the-old-quarter-of-the-railway-station-sensation-spread |
रेलवे स्टेशन के पुराने क्वार्टर में मिला एक व्यक्ति का शव, सनसनी फैली - MODERN NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 2 अप्रैल 2024 ) MODERN NEWS पुलिस थाना रामसीन के मोदरान चौकी के अंतर्गत मोदरान रेलवे स्टेशन पर में अज्ञात मृतक शव मिलने से क्षैत्र में सनसनी फ़ैल गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह 9 बजे टेलिफोन पर पुलिस चौकी मोदरान, थाना रामसीन पर ईतला मिली कि मोदरान रेल्वे स्टेशन परिसर पर बने रेल्वे के कई वर्षों पुराने खण्डर क्वार्टर में एक अज्ञात व्यक्ति की गली-सडी लाश पडी है।
उक्त सूचना पर भूराराम सउनि चौकी प्रभारी मोदरान मय जाब्ता के मौके पर पहुंचा।
मौके पर एक अज्ञात व्यक्ति की गली-सडी लाश मोदरान रेल्वे स्टेशन पर बने रेल्वे के पुराने खण्डर क्वार्टर में 5-8 दिन पुरानी पडी लग रही है, जिससे भंयकर बदबु आ रही है। लाश की शिनाख्तगी के प्रयास किये गये, मगर लाश की शिनाख्तगी नही हो पाई है। जिसका मोदरान के चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव का प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार करवाया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक नाम अज्ञात, पिता का नाम अज्ञात निवासी अज्ञात पुलिस थाना रामसीन लिंग पुरुष उम्र लगभग 35/40 वर्ष हो सकती है और जिसकी मृत्यु 5-8 दिन पूर्व हुई है। जिसकी लाश रेलवे आवासीय क्वार्टर खंडरनुमा क्वार्टर में मिला।
मृतक की हाईट करीबन 5 फिट 2 इंच, उम्र करीबन 38-40 साल, पहनने को नीले आसमानी कलर का जैकेट, भगवा कलर की लुंगी पहनी हुई है जिसके ऊपर बैल्ट लगा हुआ है।
प्रभारी पुलिस कन्ट्रोल रुम जालोर, जिला जालोर को प्रेषित कर निवेदन है कि उक्त अज्ञात मृतक का समस्त थानाधिकारी राजस्थान मय जीआरपी को भिजवाकर अज्ञात मृतक की शिनाख्ती अपने अपने क्षेत्र में कराने हेतु निवेदन किया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें