बाबा साहेब की जयंती:नशा मुक्ति केंद्र में मनाई गई- SIROHI NEWS
Baba-Saheb-s-birth-anniversary-celebrated-in-de-addiction-center |
बाबा साहेब की जयंती :नशा मुक्ति केंद्र में मनाई गई- SIROHI NEWS
कालन्द्री ( 14 अप्रैल 2024 ) SIROHI NEWS नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री में सविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर मनाई गई।
इस अवसर पर परियोजना समन्वयक सीताराम सारन ने कहा की बाबा साहेब ने संगठित हो शिक्षित बनो का मंत्र दिया जिसकी बदौलत समानता का भाव पैदा हुआ। वही यूट्यूबर विनीत चोधरी ने कहा की पूरे विश्व मे मजबूत लोकतंत्र भारत मे है वही नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष कालन्द्री नटवरसिंह ने बताया की बाबा साहेब ने जीवन मे संगर्ष करके कठीन परिस्थितियो में जो मुकाम हासिल करके सविधान बनाकर देश मे दलित,आदिवादी, अन्य पिछड़ा वर्ग,महिलाओं के लिए विसेष कानुन बनाया और प्रत्येक नागरिक को आज़ादी का महत्त्व बताया गया।
वही कॉपरेटिव सोसायटी बैक अध्यक्ष हेमलता शर्मा ने बाबा साहेब द्वारा हिन्दू कोड बिल,महिलाओं को आरक्षण से मजबूती मिली। इसी क्रम में पूर्व सासंद प्रत्याक्षी सिरोही जालोर संध्या चोधरी,ओबीसी अध्य्क्ष तहसील सिरोही महेंद्र सिंह ,जिला प्रवक्ता रेणुका व्यास,छगनी घांची,स्वास्थ्य कर्मचारी प्रभारम घांची,विक्रम सिंह
,मोतीलाल,मंचाराम,छोगाराम,व संस्था की टीम ने अम्बेडकर साहेब को पुष्प अर्जित किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें