खुद को चिकित्चा अधिकारी बताकर झोला छाप कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करता रहा - SIROHI NEWS
खुद को मेडिकल ऑफिसर बताकर नीम-हकीम की दवाइयां बेचकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य से खेलता रहा |
खुद को चिकित्सा अधिकारी ने बताया झोलाछाप कर समीक्षा के स्वास्थ्य के साथ नजर रख रहा है - सिरोही समाचार
सिरोही (8 अप्रैल 2024) सिरोही जिले में सरकारी विशेषज्ञों की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्र में झोलाछाप का कारोबार फलफूल रहा है। झोलाछाप गंभीर संस्था में लोगों की सेहत से जुड़ी सेवाएं कर रहे हैं। पुलिस टीम की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई करते हुए कई दिनों से झोलाछाप डॉक्टर उदय को स्वास्थ्य के साथ देखभाल कर रही थी और मरीज़ के मोती रहम आठ रही थी।
कुछ लोगो ने सोचल मीडिया पर झोलाछाप डॉक्टर की उपलब्धि बघान की बताई। इसी तरह की चिकित्सा विभाग की टीम ने रेवदर उपखंड के गांव ढाण में अवैध रूप से क्लिनिक में अवैध रूप से प्रतिबंध लगाने वाले एक झोलाछाप को पकड़ा है। टीम ने प्रतिबंधित दवाइयाँ भी ज़ब्त की हैं। खंड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुमेर सिंह भाटी व चिकित्चा अधिकारी दातलाई के डाॅ. चौधरी कुमार मय टीम ने धन गांव दांबिश लाइनकर गांव में बिना लाइसेंस दवाइया विक्रय करने वाले व ईलाज करते हुए डांगराली (रेवदर) निवासी संजयपाल सिंह पुत्र गंगा सिंह देवड़ा के व्यवसाय से दवा बरामद की। चिकित्सा विभाग ने की संजय पाल सिंह की गिरफ़्तारी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घर बैठे फ्री में देखिए खबर मुफ्त में आज से: बड़ी खबर: स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करता रहा - SIROHI NEWS
https://youtu.be/69j_0iWt8KY?feature=shared
इनका कहना है कि
पुलिस थाना रावदर सहदेव चौधरी निपु ने दिनांक 06.04.2024 समय 06.31 बजे इस समय उक्त लिखित रिपोर्ट डॉ. श्री शशिकांत कुमार पुत्र जेपाराम जाति चौधरी उम्र 29 वर्ष पैशा रेजिडेंट नौकरी साइनवाडा पीएस रामसीन जिला जालौर हालाळे दंतराई ने आवासीय खाता हा कर मय मुर्तिवा फर्दात, चापा युक्त किट मार्क (ए) (बी) सी) मय नागालैंड संजय पाल सिंह पुत्र गंगासिह देवडा रेजिडेंट डेंजर अली के उपस्थित थाना बारा पेश की मजमुन रिपोर्ट से मामला जुर्म धारा 269,270,420 भादस व 15 (2) (3) इंडियन मेडिकल काउंसलिंग अधिनियम- 1956 का वकु मे आना पाया जाने से मुकदमा दर्ज कर तफतीश श्री दिनेश कुमार एगेनाग की अंतिम तिथि सीसीटी सिद्धांतों मे प्रविष्टि के अंतिम पृथक्करण से नीचे अंकित होगे। मूर्तिपूजा की सूची जारी की गई।
चेपआर्ट सुपरमार्केट मार्क (ए) (बी)सी) जाम मालखाना खरीदा गया।
(ए)यूएनयूएचडी मेडिसिनलिस्ट
(बी)यंत्र
(सी) प्रयुक्त दवा
संलग्न
एफ.डी. विवरण
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें
एक टिप्पणी भेजें