जिला स्तरीय जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 14 अप्रैल से - JALORE NEWS
District-level-junior-basktball-championship-will-be-held-on-April-14 |
जिला स्तरीय जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 14 अप्रैल से - JALORE NEWS
जालौर ( 6 अप्रैल 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग का आयोजन 14 अप्रेल 15 अप्रेल तक आयोजित होगा |
जालोर जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव मून सिंह राठौड़ ने बताया कि जूनियर बास्केटबॉल चैपियनशिप बालक बालिका वर्ग में 14 अप्रेल को इम्मानुएल मिशन उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर के बास्केटबॉल ग्राउंड में प्रथम मैच प्रातः 8 बजे राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ के सयुंक्त सचिव लाल सिंह सांखला के मुख्य आतिथ्य एवं इम्मानुएल मिशन के प्राचार्य सूर्यवीर सिंह वागेला की अध्यक्षता में आयोजित होगा तथा प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कर वितरण 15 अप्रेल को सायं 5.30 बजे होगा |
दो दिवसीय जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में जालोर जिला बास्केटबॉल से मान्यता प्राप्त समस्त क्लब अनिवार्यतः भाग लेंगे इसके अतिरिक्त जो भी शिक्षण संस्थाए छात्रावास एवं अन्य बास्केटबॉल के क्लब के खिलाडी भाग ले सकेंगे |
जिला स्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप बालक बालिका वर्ग जो की 28 से 30 अप्रेल तक भीलवाड़ा में आयोजित होगी उसमे जालोर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी |
जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों की जन्मतिथि 01.01.2006 या उसके बाद की होनी चाहिये जन्म प्रमाण हेतु 10 वीं बोर्ड की अंकतालिका ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र जो जन्म से 5 वर्ष के अंदर बना हो तथा मूल आधारकार्ड प्रतियोगिता स्थल पर साथ लाएंगे |
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आगामी आदेशों तक सांचोर जिले की टीमें भी जालोर जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में पूर्व की भाँति यथावत खेलेगी | जो टीमें इस प्रतियोगिता मर भाग लेना चाहती हैं वे शनिवार सायं तक अपनी टीमों की प्रविष्टिया संघ के सचिव को उपलब्ध करवा सकेंगे |
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें