PEEO दांतीवास जालाराम बिश्नोई ने BAGके सदस्यों को शत प्रतिशत वोट करने के लिए आवश्यक निर्देश - JALORE NEWS
![]() |
PEEO-Dantivas-Jalaram-Bishnoi-gave-necessary-instructions-to-BAG-members-to-vote-100-percent |
PEEO दांतीवास जालाराम बिश्नोई ने BAGके सदस्यों को शत प्रतिशत वोट करने के लिए आवश्यक निर्देश - JALORE NEWS
भीनमाल ( 10 अप्रैल 2024 ) भीनमाल आज दिनांक 10/04/2024 बी ऐ जी मीटिंग आयोजन पिओ दातीवास जालाराम बिश्नोई अध्यक्षता के आयोजित की गई
जिसमें बी ए जी के सदस्य को आवश्यक निर्देश दिए गए श्रीमान जिला निर्वाचित अधिकारी महोदय एवं श्रीमान उपखंड अधिकारी भीनमाल के आदेश अनुसार स्वीप गतिविधियों का आयोजन करवाया गया l
अधिक से अधिक संख्या में मतदान हेतु प्रेरित किया गया बैठक में बुधवार बी ए जी सदस्य का लक्ष्य आवटीन किया गया घर-घर जाकर संपर्क करने शत प्रतिशत लोकसभा चुनाव 24 में मतदान को 26 तारीख को मतदान करने हेतु अपील की गई
भरत गुलशन पत्र कार ने ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव एक त्यौहार के रूप में मनाई और आम भूमिका निभाई अपना वोट और अपना अधिकार वोट स्वतंत्र रूप से देकर वोट करने का आग्रह किया ।
इस मौके पर जालाराम बिश्नोई पीओ साहब अशोक कुमार बिश्नोई ग्राम विकास अधिकारी विजयराणा सरपंच प्रतिनिधि मिश्राराम भरत गुलशन पत्र कार किशनरामसारण पारसाराम गर्ग विकास बिश्नोई सी हनुमानराम इंदिरा देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गोमतीचौधरी बबली देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता झुमीदेवी मफी देवीआशा सहयोगिनी रमेश कुमार कनिष्ठ लिपि क किसनाराम आरएमजी बैंक जोराराम ईमित्र संचालक एवं BLO आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा भीमराव स्वयं सहायता समूह के बीके महोदय गांव के आम नागरिक भी मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें