Good News : रेलवे का तोहफा, राजस्थान के इन रूटस पर चलेंगी 2 समर स्पेशल ट्रेनें
![]() |
Railway-s-gift-2-summer-special-trains-will-run-on-these-routes-of-Rajasthan |
Good News : रेलवे का तोहफा, राजस्थान के इन रूटस पर चलेंगी 2 समर स्पेशल ट्रेनें
जयपुर ( 7 अप्रैल 2024 ) Good News : खुशखबर। उत्तर पश्चिम रेलवे राजस्थान से दो समर स्पेशल ट्रेनें शुरू कर रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे राजस्थान से बिहार और बेंगलुरु के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। एक समर स्पेशल ट्रेन बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर (04707/04708) और दूसरी भगत की कोठी (जोधपुर)-बेंगलुरू भगत की कोठी (जोधपुर) (04809/04810) है। गाड़ी संख्या 04707, बीकानेर-दरभंगा समर स्पेशल रेलसेवा 14 अप्रेल से 21 अप्रेल तक (2 ट्रिप) लगाएगी।
यह ट्रेन बीकानेर से रविवार को रवाना होकर सोमवार को दरभंगा पहुचेगी। वापसी में संख्या 04708, दरभंगा-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15 अप्रेल से 22 अप्रेल तक (2 ट्रिप) दरभंगा से सोमवार को 23.30 बजे रवाना होकर बुधवार को 8.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
बीकानेर-दरभंगा ट्रेन का ठहराव
यह रेलसेवा मार्ग में रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, रेवाडी, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, कप्तानगंज, घुघुली, पनिया हवा, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनियां व जोगियारा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
कब चलेगी भगत की कोठी-बेंगलुरू ट्रेन
ट्रेन संख्या 04809 भगत की कोठी-बेंगलुरू समर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21 अप्रेल से 27 अप्रेल तक (2 ट्रिप) भगत की कोठी से रवाना होकर अगले दिन को 23.30 बजे बेंगलुरू पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04810, बेंगलुरू-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा 23 अप्रेल से 29 अप्रेल तक (2 ट्रिप) बेंगलुरू से 16.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 12.40 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
भगत की कोठी-बेंगलुरू ट्रेन का ठहराव
भगत की कोठी-बेंगलुरू स्पेशल रेलसेवा मार्ग में दोनों तरफ लूनी, समदडी, जालोर, मारवाड भीनवाल, रानीवाडा, धनेरा, भीलडी, पाटन, महेसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, बसई रोड,कल्याण, पुणे, सतारा, मिराज, घटप्रभा, बेलगावि, धारवाड, हुबली, हावेरि, राणिबेन्नुर, दावणगेरे, बीरूर, अरसीकेरे, तिपटूरू व तुमकुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
दोनों समर स्पेशल ट्रेनों में कोचों की संख्या
बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा (04707/04708) में 2 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 द्वितीय साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे। भगत की कोठी (जोधपुर)-बेंगलुरू भगत की कोठी (जोधपुर) (04809/04810) में 2 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 द्वितीय साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
यात्रियों को मिलेगी सुविधा, आज चलेगी ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा रूट
Festival Special Train: ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से भगत की कोठी से कोयंबटूर रेलवे स्टेशन के बीच रविवार को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी। जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से समदड़ी-जालोर-भीनमाल के रास्ते कोयंबटूर तक रविवार को 18 डिब्बों की फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा, जिससे दक्षिण की ओर जाने यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होगी। गाड़ी संख्या 06182 भगत की कोठी-कोयंबटूर फेस्टिवल स्पेशल रविवार शाम 7.30 बजे रवाना होकर बुधवार सुबह 9.30 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
भगत की कोठी से रवाना होने के बाद समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, भीलड़ी, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, अकोला, वाशिम, हिंगोली डेक्कन, पूर्णा, हुजूर साहेब नांदेड़, मुदखेड़, निजामाबाद, कामारेड्डी, काचेगुड़ा, महबूबनगर, कुर्नूल सिटी, धोने जंक्शन, गुत्ति जंक्शन, यररगुंतला, कडप्पा, रेनिगुंटा, काटपाडी, जोलारपेटै, सेलम व ईरोड रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें