सम्पती संबंधी दर्ज प्रकरण में लगातार कार्यवाही जारी 01 और आरोपी को किया गिरफ्तार-
Stolen-goods-recovered-in-burglary-incident |
नकबजनी की वारदात में चोरी का माल बरामद - Stolen goods recovered in burglary incident
आहोर ( 13 अप्रैल 2024 ) जालोर जिले में सम्पती संबन्धी अपराधों की रोकथाम व वारदातों को ट्रेस आउट करने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना आहोर द्वारा दिनांक 05.01. 2024 को सम्पती संबंधी दर्ज प्रकरण में लगातार कार्यवाही जारी नकबजनी की वारदात में चोरी का माल बरामद किया गया है 01 और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
आहोर पुलिस थानाधिकारी रामप्रतापसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में सम्पती संबन्धी अपराधों की रोकथाम व वारदातों को ट्रेस आउट करने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौरव अमरावत वृताधिकारी वृत आहोर के सुपरविजन में श्री रामप्रतापसिंह थानाधिकारी आहोर नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.01. 2024 को प्रार्थी श्री नौरतमल पुत्र वगताजी जाति बंजारा उम्र 24 साल पैशा व्यापार निवासी गुडा बालोतान पुलिस थाना आहोर द्वारा दर्ज करवाया गये प्रकरण संख्या 04/2024 धारा 457, 380 भादस में सम्पती संबंन्धी प्रकरणों में मुश्तबा शक्सों से पुछताछ करने पर वारदात में शरीक आरोपी मनोहर उर्फ मनोज मीणा निवासी गुडाबलोतान को दिनांक 09.04.2024 गिरफ्तार किया गया व उक्त प्रकरण
में शरीक अभियुक्त बसंत उर्फ लालु पुत्र मिश्रीमल उम्र 22 वर्ष जाति मीणा निवासी उमकली पुलिस
थाना जैतपुर जिला पाली को दिनांक 12.04.2024 को प्रोडेक्शन वारण्ट से गिरफ्तार किया जाकर अभियुक्त बसंत उर्फ लालु की निशादेही से प्रकरण में चोरी गई 32 इंच (Sony) एलइडी टी.वी. को बरामद कर अभियुक्त से प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम -
1. श्री रामप्रताप सिंह थानाधिकारी,
2. श्री सुरेश कानि 825,
3. श्री रामनिवास कानि 686,
4. श्री पुनीत कानि 346,
5. श्री मांगीलाल कानि 74 पुलिस थाना आहोर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें