अवैध देशी शराब के 48 पव्वे बरामद कर 02 और 02 साल से फरार ईनामी अपराधी आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
The-accused-criminal-who-was-absconding-for-02-years-was-arrested |
अवैध देशी शराब के 48 पव्वे बरामद कर 02 और 02 साल से फरार ईनामी अपराधी आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
पुलिस थाना बागरा द्वारा एनडीपीएस एक्ट में 02 साल से फरार ईनामी अपराधी को किया गिरफ्तार-
श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में 100 दिवसीय कार्य-योजना के क्रियान्वयन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतम कुमार जैन वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में श्री जीतसिंह थानाधिकारी बागरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा पुलिस थाना बागरा के प्रकरण संख्या 15 दिनांक 21.01.2022 धारा 8/17, 18, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट में 02 साल से फरार वांछित 1000/- का ईनामी अपराधी मुकेश कुमार पुत्र कारूलाल उर्फ कालुराम जाति आंजणा निवासी बरकटी पुलिस थाना छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम:-
1. श्री जीतसिंह थानाधिकारी,
2. श्री जयन्तिलाल कानि 989,
3. श्री रामनिवास कानि 916,
4. श्री अनिल कुमार कानि 407 पुलिस थाना बागरा।
अवैध देशी शराब के 48 पव्वे बरामद कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार-
श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के भण्डार व परिवहन के संबंध में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतम कुमार जैन वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में श्री रघुनाथराम सउनि मय पुलिस जाब्ता बिशनगढ द्वारा आज दिनांक 02.04.2024 को सरहद सांफाडा से एक व्यक्ति को दस्तयाब कर उसके कब्जे से 48 पव्वे अवैध देशी शराब को बरामद कर मुलजिम पीसाराम पुत्र श्री लच्छाराम जाति भील उम्र 40 साल निवासी माण्डवला पुलिस थाना बिशनगढ, जिला जालोर को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 56 दिनांक 02.04.2024 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीमः
1. श्री रघुनाथराम एएसआई,
2. श्री परबतसिंह करिन 657,
3. श्री रणवीरसिंह कानि 207,
4. श्री श्रवण कुमार कानि 726 पुलिस थाना बिशनगढ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें