समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग पर यात्रियों की सुविधा हेतु दो स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन - MODERN NEWS
![]() |
There-is-huge-resentment-among-passengers-and-migrants-due-to-notallowing-halt-at-Modran-and-mokalsar-railway-stations |
मोदरान व मोकलसर रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं देने से यात्रियों व प्रवासियों में भारी रोष - There is huge resentment among passengers and migrants due to not allowing halt at Modran and Mokalsar railway stations
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान।
जोधपुर ( 6 अप्रैल 2024 ) MODERN NEWS रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री भार व यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु दो नई स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
रेलवे सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार
ट्रेन संख्या 04809/ 04810, भगत की कोठी (जोधपुर) - बैगलुरू-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा (02 ट्रिप) व
गाडी संख्या 04809, भगत की कोठी-बैगलुरू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21 अफैल से 27 अफैल तक (02 ट्रिप) भगत की कोठी से रवाना होकर अगले दिन को 23.30 बजे बैगलुरू पहुँचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04810, बैगलुरू-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23 अफैल से 29 अफैल तक (02 ट्रिप) बैगलुरू से 16.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 12.40 बजे भगत की कोठी पहुँचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, समदडी, जालोर, मारवाड भीनवाल, रानीवाडा, धनेरा, भीलडी, पाटन, महेसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, बसई रोड, कल्याण, पुणे, सतारा, मिराज, घटप्रभा, बेलगावि, धारवाड, हुबली, हावेरि, राणिबेन्नुर, दावणगेरे, बीरूर, अरसीकेरे, तिपटूरू व तुमकुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ईस ट्रेन का मोकलसर व मोदरान रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
दुसरी ट्रेन संख्या 04811/04812, भगत की कोठी-कोयम्बटूर-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा (02 टिप) गाडी संख्या 04811, भगत की कोठी-कोयम्बटूर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.अफैल व 27.अफैल को (02 ट्रिप) भगत की कोठी से 19.30 बजे रवाना होकर चौथे दिन 09.30 बजे कोयम्बटूर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04812, कोयम्बटूर-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.अफैल व 01.मई को (02 ट्रिप) कोयम्बटूर से 02.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 11.30 बजे भगत की कोठी पहुँचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में समदडी, मोकलसर, जालोर, मारवाड भीनवाल, रानीवाडा, भीलडी, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, अकोला, वांशिम, हिंगोली डेक्कन, पुर्णा जं., नान्देड, मुदखेड, निजामाबाद, कामारेड्डी, काचीगुडा, महबूबनगर, कर्नूलू सिटी, डोन, गुत्ती जं., यर्रगुंटला, कडपा, रेणिगुंटा, काटपाडी, जोलारपेट्टै, सेलम, ईरोड व तिरूप्पूर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
ईस ट्रेन का मोदरान रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया है जिसको लेकर यात्रियों में भारी रोष व्याप्त है।
इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
इन दोनों ट्रेनों के ठहराव को लेकर श्री आशापुरी माताजी रेलवे संघर्ष समिति उपाध्यक्ष जगमाल सिंह राजपुरोहित ने रेल मंत्री महोदय व जनरल रेल मैनेजर को मोकलसर व मोदरान में ट्रेन के ठहराव को लेकर मांग करते हुए मेल व पत्र लिखकर मांग किया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे अधिकारियों द्वारा बार बार नई स्पेशल ट्रेन के संचालन से पहले समय सारणी में मोकलसर व मोदरान रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया जाता है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें