अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही , अवैध बजरी से भरा ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त
Tractor-and-trolley-filled-with-illegal-gravel-seized |
अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही , अवैध बजरी से भरा ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त
जसवंतपुरा ( 6 अप्रैल 2024 ) जालोर जिले में अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 06.04. 2024 को पुलिस थाना जसवंतपुरा द्वारा अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी से भरा ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त किया गया है।
जसवंतपुरा पुलिस थानाधिकारी प्रतापसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री अनराजसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी, वृत भीनमाल के सुपरविजन मे श्री प्रतापसिंह थानाधिकारी जसवंतपुरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम श्री महिपालसिंह हैडकानि मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 06.04.2024 को दौराने चैकिग सरहद चारा में एक बिना नम्बरी महिन्द्रा ट्रैक्टर मय अवैध बजरी से भरी ट्रोली को पुलिस जाब्ता को देखकर मौके पर ही छोडकर भाग गये।
जिस पर मुलजिम वाहन चालक जबराराम पुत्र मसराराम जाति भील निवासी चारा पुलिस थाना जसवंतपुरा के विरूद्ध धारा 379 भादस व 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत दर्ज किया जाकर मुलजिम की तलाश एवं अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम-
1. श्री महिपालसिंह हैडकानि,
2. श्री भवरलाल कानि,
3. श्री किशनलाल कानि पुलिस थाना जसवंतपुरा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें